इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में से एक केकेआर की फौज तैयार हो चुकी है। कोलकाता ने ऑक्शन के शुरू होने से पहले तीन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट किया था। टीम ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के साथ वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेण को ड्राफ्ट कर लिया था। इस सीजन टीम ने कई बेहतरीन प्लेयर्स को शामिल किया है। कोलकाता की टीम साल 2012 और 2014 में खिताब जीत चुकी है। वहीं पिछले सीजन में टीम ओएन मोर्गन की अगुआई में फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी जहां उसे चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इस सीजन किस तरह का प्रदर्शन कर पाती है।
नीलामी के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के दूसरे दिन रविवार को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा जबकि मुंबई इंडियन्स ने जोफ्रा आर्चर पर आठ करोड़ रुपये खर्च किये जो चोटिल होने के कारण इस सत्र में खेल भी नहीं पाएंगे। टीमों ने भारत के वर्तमान खिलाड़ियों पर बड़ी धनराशि खर्च की जबकि विदेशों के फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर अधिक ध्यान दिया। फ्रेंचाइजी ने स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच, सुरेश रैना और इशांत शर्मा जैसे बड़े नामों को कोई तवज्जो नहीं दी।
केकेआर के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट:
आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये)
वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये)
वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये)
सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये)
पैट कमिंस (7.25 करोड़ रुपये),
श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़ रुपये),
नीतीश राणा (8 करोड़ रुपये),
शिवम मावी (7.25 करोड़ रुपये),
शेल्डन जैक्सन (60 लाख रुपये)
अजिंक्य रहाणे (1 करोड़ रुपये)
रिंकू सिंह (20 लाख रुपये)
अनुकुल रॉय (20 लाख रुपये)
रसिख डार (20 लाख रुपये)
बी इंद्रजीत (20 लाख रुपये)
अभिजीत तोमर (40 लाख रुपये)
प्रथम सिंह (20 लाख रुपये)
अशोक शर्मा (55 लाख रुपये)
सैम बिलिंग्स (2 करोड़ रुपये)
एलेक्स हेल्स (1.5 करोड़ रुपये)
रमेश कुमार (20 लाख रुपये)
मोहम्मद नबी (1 करोड़ रुपये)
उमेश यादव (2 करोड़ रुपये)
अमन खान (2 लाख रुपये)