Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. MI vs KKR: कोलकाता से मिली हार मुंबई को पड़ी बहुत भारी, मैच के बाद पांड्या का बड़ा बयान

MI vs KKR: कोलकाता से मिली हार मुंबई को पड़ी बहुत भारी, मैच के बाद पांड्या का बड़ा बयान

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच अपने नाम किया। मैच खत्म होने के बाद एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार के कारण के बारे में बताया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: May 04, 2024 6:42 IST
Mumbai Indians- India TV Hindi
Image Source : PTI मुंबई इंडियंस

MI vs KKR: आईपीएल 2024 का 51वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेल गया। इस मुकाबले को कोलकाता की टीम ने 24 रनों से अपने नाम किया। दोनों टीमों के बीच इस मैच का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में किया गया। जहां 12 सालों के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने किसी मैच में मुंबई इंडियंस पर जीत हासिल की है। कोलकाता के गेंदबाजों ने इस मैच में काफी शानदार प्रदर्शन किया। स्टार्क काफी लंबे समय के बाद लय में नजर आए और उन्होंने मुंबई के खिलाफ 4 विकेट हासिल किए। इस मैच में मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम को भारी नुकासान हुआ है और वे अब लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए हैं। हार के बाद एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या काफी निराश नजर आए और उन्होंने बल्लेबाजों को हार का जिम्मेदार ठहराया है। 

क्या बोले हार्दिक पांड्या

केकेआर के खिलाफ मिली करारी हार के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि स्पष्ट रूप से बल्लेबाजी के दौरान, हम साझेदारी नहीं बना सके और विकेट खोते रहे, टी20 में यदि आप साझेदारी नहीं बनाते हैं, तो इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ेगा। ज्यादा नहीं, बहुत सारे सवाल हैं लेकिन उनका जवाब देने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन अभी ज्यादा कुछ कहने को नहीं है। इसके अलावा हार्दिक ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि जैसा कि आपने बताया, गेंदबाजों ने शानदार काम किया, पहली पारी के बाद विकेट थोड़ा बेहतर हो गया, ओस आ गई। हम खेल को देखेंगे और देखेंगे कि हम क्या बेहतर कर सकते थे। उन्होंने आगे कहा कि मैं खुद से कहता हूं, तुम लड़ते रहो, युद्ध के मैदान को कभी मत छोड़ो, कठिन दिन आते हैं लेकिन अच्छे दिन भी आते हैं, यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन चुनौतियां तुम्हें बेहतर बनाती हैं।

कैसा रहा मैच का हाल

इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 169 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान केकेआर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 52 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली। वहीं मनीष पांडे ने बतौर इंपैक्ट प्लेयर आकर अपनी टीम के लिए 31 गेंदों पर 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

मैच की दूसरी पारी के दौरान केकेआर ने मुंबई इंडियंस को कोई खास बड़ा लक्ष्य नहीं दिया था। वानखेड़े जैसे स्टेडियम में 170 रनों के टारगेट को डिफेंड कर पाना सबसे मुश्किल कामों में से एक हैं, लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने हार नहीं मानी और उन्होंने मुंबई इंडियंस को 18.5 ओवर में 145 के स्कोर पर ऑलआउट इस मैच को अपने नाम कर लिया। स्टार्क ने इस दौरान 3.5 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने दो-दो विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें

MI vs KKR मैच में बना गजब का रिकॉर्ड, IPL के इतिहास में सिर्फ चौथी बार देखने को मिला ऐसा

12 साल से जो नहीं हुआ, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वो भी हो गया...

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement