Thursday, February 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गावस्कर का मानना, रोहित की कप्तानी में भी रन बनाना जारी रखेंगे कोहली

गावस्कर का मानना, रोहित की कप्तानी में भी रन बनाना जारी रखेंगे कोहली

सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली कप्तान नहीं होने के बावजूद अपने बल्ले से रन बनाना जारी रखेंगे। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 08, 2022 11:31 IST
विराट कोहली (फाइल फोटो)
Image Source : GETTY विराट कोहली (फाइल फोटो)

Highlights

  • गावस्कर ने रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान के बीच अनबन की अटकलों को भी खारिज किया।
  • गावस्कर का मानना है कि रोहित की कप्तानी में भी कोहली के बल्ले से निकलेंगे रन।
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे भारत।

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली कप्तान नहीं होने के बावजूद अपने बल्ले से रन बनाना जारी रखेंगे। साथ ही गावस्कर ने रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान के बीच अनबन की अटकलों को भी खारिज किया। 

पिछले साल दिसंबर में कोहली ने रोहित के साथ अपने मनमुटाव को अफवाह करार दिया था। कोहली ने कहा था कि वह इस सवाल का बार-बार जवाब देते हुए थक चुके हैं। भारत फिलहाल रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रहा है जिसमें कोहली बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया का हिस्सा हैं। 

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "उन्हें साथ क्यों नहीं मिल रहा होगा? वे भारत के लिए खेल रहे हैं। दो खिलाड़ियों के बीच मेल न खाने की ये सभी बातें हमेशा अटकलें होती हैं। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार या कथित तौर पर। वास्तव में आपको कोई नहीं बताता और ऐसा सालों से होता आ रहा है। और ये लोग इसकी परवाह भी नहीं करते। आप इस तरह की अटकलों की भी परवाह नहीं करेंगे क्योंकि आप खुद जानते हैं कि सच्चाई क्या है। इसलिए ये कुछ भी नहीं है।"

गावस्कर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कोहली रोहित की कप्तानी में प्रदर्शन करने के बारे में नहीं सोचेंगे। उन्होंने कहा, "अक्सर अटकलें लगाई जाती हैं कि कप्तान जो अब टीम में एक खिलाड़ी है, वह नहीं चाहेगा कि नया कप्तान सफल हो। यह बकवास है। क्योंकि अगर वह रन नहीं बनाता है या कोई गेंदबाज विकेट नहीं लेता है तो वह बाहर होने जा रहा है।कोहली रन बनाना जारी रखेंगे चाहे वह रोहित की कप्तानी में खेले या किसी ओर के। वह भारत के लिए रन बनाने जा रहे हैं।"

गौरतलब है कि भारतीय टीम पहला वनडे जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement