Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोहली ने वनडे की कप्तानी छीनने के बाद फोन किया बंद, बचपन के कोच ने दिया बयान

कोहली ने वनडे की कप्तानी छीनने के बाद फोन किया बंद, बचपन के कोच ने दिया बयान

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने शनिवार को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की वनडे टीम के कप्तान चुनने को लेकर आचोलना की।

Reported by: IANS
Published on: December 11, 2021 23:18 IST
Kohli called off after snatching ODI captaincy, childhood coach gave statement- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Kohli called off after snatching ODI captaincy, childhood coach gave statement

Highlights

  • बीसीसीआई ने विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान बनाया है।
  • बोर्ड के इस फैसले से कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा खुश नहीं है।
  • कोच ने साथ ही बताया कि कोहली का फोन बंद आ रहा है।

नई दिल्ली। विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने शनिवार को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की वनडे टीम के कप्तान चुनने को लेकर आचोलना की। राजकुमार को लगता है कि कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने से पहले चयनकर्ताओं को उनसे से बात करनी चाहिए थी। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। टूर्नामेंट के बाद रोहित को इसकी कमान सौंपी गई थी और अब बोर्ड ने मुंबई इंडियंस के कप्तान को वनडे में भी कप्तान बनाने की घोषणा की है।

नासिर हुसैन ने लगाई इंग्लैंड को फटकार, कहा पहले दिन से बल्लेबाज कर रहे थे संघर्ष

राजकुमार ने खेलनीति पॉडकास्ट पर बोलते हुए कहा, "मैंने कोहली से अभी तक बात नहीं की है। किसी कारण से उनका फोन बंद है, लेकिन जहां तक मेरी राय है उन्होंने टी20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि वनडे टीम में कप्तान बने रहना चाहते थे, उनको वनडे में कप्तानी से हटाने से पहले चयनकर्ताओं को बात करनी चाहिए थी।"

नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरा करने के बाद दिया ये बयान

कोहली के कोच ने कहा कि मैं बीसीसीआई प्रमुख की बातों से हैरान हूं, क्योंकि मैंने हाल ही में सौरव गांगुली की टिप्पणियों को पढ़ा कि उन्होंने कोहली को टी20 कप्तानी (विश्व कप से पहले) से हटने के लिए नहीं कहा था। वहीं, इन बातों को लेकर चारों ओर से अलग-अलग बयानबाजी हो रही है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement