Virat Kohli IND vs NZ World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से बाजी मारी। ये वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2003 के बाद टीम इंडिया की पहली जीत थी। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर मैच विनिंग पारी खेलने में कामयाब रहे। उन्होंने इस मैच में 95 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया जो इससे पहले कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका था।
ICC टूर्नामेंट्स में विराट का नया कीर्तिमान
विराट कोहली ने इस मैच में टीम इंडिया की पारी को संभालने का काम किया। उन्होंने 104 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 95 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने आईसीसी के लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट्स अपने 3000 रन पूरे कर लिए और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। विराट से पहले आईसीसी के लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल के नाम था। उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट्स में 2942 रन बनाए थे।
सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा
50 ओवरों के फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली चौथे नंबर पर आ गए हैं। विराट ने सर्वाधिक रन बनाने के मामले में श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या को पछाड़ दिया है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में विराट कोहली के नाम अब 13,437 रन हो गए हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब विराट कोहली से आगे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, श्रीलंका के कुमार संगाकारा और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं।
टीम इंडिया की लगातार 5वीं जीत
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड 50 ओवर में 273 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 274 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने लक्ष्य को 48 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। बता दें 128 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम मुश्किल में फंसते हुए दिख रही थी। यहां से विराट कोहली ने ही टीम को जीत तक पहुंचाया।
ये भी पढ़ें
World Cup में भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम
मैच जीतते ही रोहित शर्मा ने किए बड़े कारनामे, इस मामले में एबी डिविलियर्स को छोड़ दिया पीछे