Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस फ्लॉप खिलाड़ी को बनाया जाए टीम इंडिया का कप्तान! हेड कोच ने उठाई मांग

इस फ्लॉप खिलाड़ी को बनाया जाए टीम इंडिया का कप्तान! हेड कोच ने उठाई मांग

टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद से रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की बात की जा रही है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 15, 2023 11:51 IST, Updated : Jan 15, 2023 11:51 IST
Indian Cricket Team
Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

टीम इंडिया में पिछले कुछ समय से कप्तानी को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है। विराट की कप्तानी से हटने के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बना दिया गया। रोहित की कप्तानी में भी टीम इंडिया कुछ खास नहीं कर पा रही है। टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद से ही हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाने की बात की जा रही है। इसी बीच लखनऊ सुपरजायंट्स के कोच एंडी फ्लावर ने बड़ा दावा करते हुए फ्लॉप चल रहे एक खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाने की बात कह दी है। एंडी फ्लावर के अनुसार लोकेश राहुल (केएल राहुल) टीम इंडिया के बेहतर कप्तान बन सकते हैं।

लंबे समय से फ्लॉप हैं राहुल 

राहुल ने सात वनडे, 3 टेस्ट और एक टी20 में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है। कुछ समय पहले तक राहुल तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के उपकप्तान थे। लेकिन खराब फॉर्म के कारण उन्हें टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया। वहीं उनसे उपकप्तानी भी छीन ली गई। इसके साथ ही आईपीएल में अपनी टीम को चैंपियन बनाने के बाद से ही हार्दिक पांड्या सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदार है। वह रोहित शर्मा और विराट कोहली और राहुल के गैरमौजूदगी वाली भारतीय टी20 टीम का पहले से ही नेतृत्व कर रहे है। फ्लावर वर्तमान में गल्फ जायंट्स टीम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इंटरनेशनल लीग टी20 में अडानी स्पोर्ट लाइन की इस फ्रेंचाइजी टीम के कोच को अपने आईपीएल कप्तान से काफी उम्मीदें हैं। 

फ्लावर ने शनिवार को यहां कहा कि राहुल के पास शानदार बल्लेबाजी कौशल है और वह बेहतरीन तरीके से टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। फ्लावर ने कहा, "केएल (राहुल) एक शानदार बल्लेबाज है। मुझे उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है। मैं पहली बार उनसे तब मिला जब मैं इंग्लैंड लायंस को कोचिंग दे रहा था, हम त्रिवेंद्रम में भारत ए के खिलाफ खेल रहे थे। मैं उसी समय से राहुल पर नजर रख रहा हूं।’’ इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने राहुल की कप्तानी कौशल की प्रशंसा की और कहा, "वह कमाल के युवा खिलाड़ी हैं और वास्तव में अच्छे लीडर भी हैं, वह बहुत शांत रहते हैं। मैं उसके साथ काम करने का लुत्फ उठाता हूं।" 

हार्दिक को लेकर क्या बोले फ्लावर

कप्तान के तौर पर हार्दिक के उभरने के बारे में पूछे जाने पर फ्लावर ने कहा, "मेरा मानना है कि राहुल अच्छे कप्तान साबित होंगे। मैं दूसरे खिलाड़ियों के बारे में बहुत अच्छी तरह से नहीं जानता, इसलिए उस पर कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।’’ उन्होंने राहुल को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं भी दी। राहुल अपनी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। फ्लॉवर विभिन्न देशों में लीग टीमों को कोचिंग दे रहे है और उन्होंने कहा कि वह फ्रेंचाइजी टीमों के साथ अपनी भूमिका का लुत्फ उठा रहे है। बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "फिलहाल मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट के कारण साल भर काफी व्यस्त रहता हूं। मैं वास्तव में एक टीम से दूसरी टीम से जुड़ने की चुनौती का लुत्फ उठा रहा हूं। मुझे टीम की जरूरत के हिसाब से अपनी कोचिंग शैली में बदलाव करना होता है। मुझे विभिन्न टीमों के साथ अलग - अलग देशों की संस्कृति का अनुभव करने का मौका मिलता है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement