Tuesday, February 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. केएल राहुल को लेकर आया बड़ा अपडेट, रणजी ट्रॉफी में इस बैटिंग पोजीशन पर खेलने को तैयार

केएल राहुल को लेकर आया बड़ा अपडेट, रणजी ट्रॉफी में इस बैटिंग पोजीशन पर खेलने को तैयार

रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। जहां कर्नाटक की टीम के लिए केएल राहुल खेलते नजर आएंगे। इसी बीच केएल राहुल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 30, 2025 7:01 IST, Updated : Jan 30, 2025 7:43 IST
KL Rahul
Image Source : GETTY केएल राहुल

कर्नाटका के कोच येरे गौड़ को उम्मीद है कि हरियाणा के खिलाफ आगामी रणजी ट्रॉफी मैच में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। राहुल, जो कि एक इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं, ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की थी। हालांकि, मेलबर्न में चौथे टेस्ट के दौरान जब रोहित शर्मा ने टीम में वापसी की, तो राहुल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का अवसर मिला। इसके बाद, सिडनी टेस्ट में रोहित की अनुपस्थिति के कारण राहुल एक बार फिर ओपनिंग करने के लिए वापस आ गए।

इंग्लैंड दौरे पर केएल राहुल कर सकते हैं ओपन

राहुल की बल्लेबाजी का क्रम भारतीय टेस्ट टीम में अभी भी कुछ असमंजस का विषय है। यदि रोहित शर्मा को इंग्लैंड सीरीज के लिए चुना जाता है, तो राहुल को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है, क्योंकि शुभमन गिल के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि, अगर रोहित को नहीं चुना जाता, तो राहुल एक बार फिर ओपनिंग करने की संभावना है। इन सबके बावजूद, कोच गौड़ का मानना है कि रणजी ट्रॉफी के आगामी मैचों में राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, हालांकि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की परिस्थितियों के अनुसार उनका बल्लेबाजी क्रम बदल सकता है।

कोच गौड़ ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि राहुल बहुत अनुभव लेकर आए हैं और खेल के सभी पहलुओं में टीम के लिए बहुत मूल्यवान साबित हुए हैं। हम परिस्थितियों का आकलन करेंगे और उसके आधार पर बल्लेबाजी क्रम तय करेंगे। लेकिन फिलहाल राहुल के तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की संभावना है। 

रणजी खेल रहे कई स्टार खिलाड़ी

इसके अलावा, कई अन्य प्रमुख भारतीय क्रिकेटर भी इस रणजी ट्रॉफी के अंतिम लीग दौर में खेलेंगे। दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने पुष्टि की है कि विराट कोहली रेलवे के खिलाफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और रियान पराग जैसे क्रिकेटरों ने भी अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। कर्नाटक की टीम इस समय अपने ग्रुप में छह मैचों में 19 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। हरियाणा और केरल क्रमशः 26 और 21 अंकों के साथ पहले और दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, बंगाल 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश और बिहार क्रमशः पांचवें, छठे, सातवें और आठवें स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, कप्तान आयुष बडोनी ने कर दिया बड़ा खुलासा

उस्मान ख्वाजा 22 साल बाद ऐसा करने वाले बने पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, शतक लगाकर किया ये कारनामा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement