KL Rahul miss Vijay Hazare Trophy knockout Matches: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। पहला टेस्ट तो टीम इंडिया ने 295 रनों के बड़े अंतर से जीता था, लेकिन उसके बाद भारतीय टीम की गाड़ी पटरी से उतर गई। इसी तरह से स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट में तो अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन बाद के मैचों में उनके बल्ले से रन निकलना बंद हो गए। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पूरी होने के बाद राहुल ब्रेक लेंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी के नॉक आउट मैच नहीं खेलेंगे राहुल
स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट राउंड के मैचों में कर्नाटक के लिए नहीं खेलेंगे। वह कुछ समय के लिए के लिए छुट्टी लेने वाले हैं। लेकिन स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट में उनके छुट्टी लेने की कोई भी वजह नहीं बताई गई है। 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के लिए राहुल की उपलब्धता पर बाद में फैसला किया जाएगा।
वड़ौदरा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल खेलेगी कर्नाटक की टीम
विजय हजारे ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला कर्नाटक की टीम को वड़ौदरा की टीम के खिलाफ 11 जनवरी से खेलेगी और राहुल इसी के लिए ब्रेक लेने वाले हैं। अगर कर्नाटक की टीम क्वार्टर-फाइनल को जीतकर आगे बढ़ती है, तो भी वह विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचों टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था और कुल 276 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने भारतीय टीम के लिए ओपनिंग और नंबर-3 पर बल्लेबाजी की थी।
दूसरी तरफ देवदत्त पडिक्कल और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा जो ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ थे। वह क्वार्टर फाइनल मैच के लिए कर्नाटक की टीम के लिए उपलब्ध होंगे। देवदत्त ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। वहीं कृष्णा को पांचवें टेस्ट मैच में मौका मिला था।
कर्नाटक की टीम:
मयंक अग्रवाल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, निकिन जोस, के.वी. अनीश, आर. स्मरण, के.एल. श्रीजीत, अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल (उप-कप्तान), हार्दिक राज, प्रसिद्ध कृष्णा, वी. कौशिक, विद्याधर पाटिल, अभिलाष शेट्टी, प्रवीण दुबे, लवनिथ सिसौदिया, यशोवर्धन परंतप।
यह भी पढ़ें:
युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मचाया तहलका! लिख डाली दिल की बात
सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया में किसकी हो सकती है एंट्री, ये हैं सबसे तगड़े दावेदार