Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. केएल राहुल के लिए आसान नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी, पहले करना होगा ये काम

केएल राहुल के लिए आसान नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी, पहले करना होगा ये काम

KL Rahul : टीम इंडिया अब वनडे क्रिकेट में सीधे एशिया कप 2023 में उतरेगी, जो 30 अगस्‍त से शुरू होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी भारतीय टीम में हो पाएगी या नहीं, इसको लेकर अभी तक सवाल बना हुआ है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: August 09, 2023 13:16 IST
KL Rahul - India TV Hindi
Image Source : GETTY केएल राहुल

KL Rahul Update : टीम इंडिया इस वक्‍त वेस्‍टइंडीज के दौरे पर है। अभी टी20 सीरीज के दो मैच बाकी हैं और जल्‍द ही एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा। एशिया कप का शेड्यूल आ चुका है। पहला मुकाबला जहां 30 अगस्‍त को खेला जाएगा, वहीं भारतीय टीम अपने पहले मैच में दो सितंबर को पाकिस्‍तान से भिड़ती हुई नजर आएगी। इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि इंजर्ड चल रहे टीम इंडिया के दो बल्‍लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर क्‍या एशिया कप 2023 की टीम इंडिया में शामिल होंगे या फिर अभी कुछ दिन बाहर ही रहेंगे। जसप्रीत बुमराह को लेकर तो तस्‍वीर साफ है। वे आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में वापसी करने वाले हैं और पूरी संभावना है कि वे एशिया कप के साथ ही वर्ल्‍ड कप के स्‍क्‍वाड में भी शामिल होंगे। अब खबर आ रही है कि केएल राहुल के लिए टीम इंडिया में वापसी इतनी भी आसान नहीं होने वाली। इसके लिए उन्‍हें एक टेस्‍ट से गुजरना होगा, उसमें पास होने पर ही उन्‍हें टीम इंडिया में वापस एंट्री मिलेगी। 

आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे केएल राहुल, उसके बाद हुआ ऑपरेशन 

केएल राहुल आईपीएल 2023 के दौरान अपनी टीम लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेल रहे थे। शुरुआती दौर में ही वे चोटिल होकर पूरे आईपीएल से बाहर हो गए। इसके बाद एलएसजी की कप्‍तानी क्रुणाल पांड्या ने की और टीम ने ठीकठाक प्रदर्शन भी किया। इस बीच केएल राहुल का ऑपरेशन हुआ और अब बताया जा रहा है कि वे भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। हालां‍कि अभी तक उन्‍हें एनसीए यानी राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी से ओके का सार्टिफिकेट नहीं मिला है। द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल को अभी तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी यानी एनसीए की ओर से फिट घोषित नहीं किया गया है। रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि रविवार या सोमवार को अभ्यास मैच में भाग लेने के बाद एशिया कप के लिए उनकी उपलब्धता पर आखिरी फैसला किया जाएगा। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने वनडे और इसके बाद टी20 सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, इससे उनकी जरूरत ज्‍यादा महसूस की जा रही है। क्‍योंकि दो बड़े टूर्नामेंट एशिया कप और वर्ल्‍ड कप बस कुछ ही दूर हैं। केएल राहुल वनडे में नंबर चार पर बल्‍लेबाजी करने के लिए सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। सूत्रों ने द टेलीग्राफ को बताया कि राहुल 50 ओवर के अभ्यास मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं और उनकी रिकवरी एशिया कप में उनका आगे का भविष्‍य तय करेगी। राहुल ने जून में अपनी दाहिनी जांघ पर चोट के लिए सर्जरी कराई थी।

केएल राहुल तेजी से कर रहे हैं रिकवरी, फिटनेस के बाद होगा आखिरी फैसला 
बताया जाता है कि केएल राहुल बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के अलावा फिटनेस अभ्यास से गुजर रहे हैं। एनसीए मेडिकल टीम राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को उन्हें एशिया कप के लिए टीम में चुनने के लिए हरी झंडी देने से पहले यह आंकलन करना चाहती है कि वह मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं। इस बीच रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रेयस अय्यर हालांकि मैच फिटनेस हासिल करने से कोसों दूर हैं। विश्व कप में उनकी संभावनाएं इस बात पर निर्भर हैं कि वह अगले पखवाड़े में कैसा प्रदर्शन करते हैं। वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान पांच सितंबर से पहले किया जाएगा। बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम के संतुलन को ध्यान में रखते हुए लोकेश राहुल को टीम में वापस लाने के लिए उत्सुक हैं। वहीं एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी केएल राहुल की प्रगति पर बारीक नजर रख रहे हैं। हालांकि एनसीए उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जल्दबाजी करके कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement