Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. KL Rahul: विराट कोहली की राह पर चले राहुल, खराब फॉर्म को लेकर इस शख्स से मांगी खास सलाह

KL Rahul: विराट कोहली की राह पर चले राहुल, खराब फॉर्म को लेकर इस शख्स से मांगी खास सलाह

केएल राहुल ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक दो मैचों में 65 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 13 रन बनाए हैं।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: October 29, 2022 14:52 IST
केएल राहुल- India TV Hindi
Image Source : TWITTER केएल राहुल

KL Rahul: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भले ही शुरुआती दो मैच जीतकर मजबूत स्थिती में है। लेकिन टीम इंडिया के लिए ओपनिंग में केएल राहुल का लगातार फ्लॉप शो टीम के लिए चिंता का विषय है। उपकप्तान राहुल पाकिस्तान और फिर नीदरलैंड दोनों मैचों में विफस साबित हुए। पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने 31 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। वहीं नीदरलैंड के खिलाफ भी राहुल का विकेट टीम को जल्दी गंवाना पड़ा था। एशिया कप में भी बड़े मैचों में उनका बल्ला खामोश ही नजर आया था।

राहुल के परफॉर्मेंस को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। उन्होंने पिछले दिनों एशिया कप 2022 में वापसी के बाद से कुछ मैचों में रन जरूर बनाए हैं लेकिन उनकी स्थिरता पर सवाल उठते आए हैं। अब केएल राहुल ने टीम इंडिया के मेंटल स्ट्रेंथनिंग कोच पैडी अप्टन से मदद मांगी है। आपको बता दें हाल ही में जब विराट कोहली खराब दौर से गुजर रहे थे तो अप्टन ने ही उनकी मानसिक तौर पर मजबूत रहने में मदद की थी। वहीं अब रिपोर्ट्स में यह सामने आ रहा है कि, अब राहुल ने अप्टन के साथ बातचीत करते हुए खासतौर पर सलाह ली है।

केएल राहुल

Image Source : TWITTER
केएल राहुल

मौजूदा वर्ल्ड कप में बनाए सिर्फ 13 रन

केएल राहुल का बल्ला वार्म अप मैच में तो चला था लेकिन सुपर 12 राउंड शुरू होते ही उनके बल्ले से रन निकलना बंद हो गए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 4 और नीदरलैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों पर 9 रन बनाए। उनके बल्ले से सिर्फ 13 रन अभी तक निकले हैं और 20 गेंदों का उन्होंने सामना किया है। एशिया कप में भी उनके स्ट्राइक रेट को लेकर कई सवाल उठे थे। इसी बीच टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़े मैच से पहले साफ कर दिया है कि इस मैच में भी राहुल ही ओपनिंग करेंगे। राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम इस बारे में कुछ भी नहीं सोच रहे हैं। दो मैचों से आप कोई अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अभ्यास मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है। हम इस मौके पर किसी भी संभावना के बारे में नहीं सोच रहे हैं।"

द्विपक्षीय सीरीज में हिट, बड़े टूर्नामेंट में फुस्स

टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज की पांच पारियों में राहुल ने तीन अर्धशतक लगाए। इस दौरान उन्होंने बढ़िया स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी भी की। टी20 वर्ल्ड कप के लिए वह पूरी तरह से लय में नजर आने लगे थे, लेकिन वर्ल्ड कप के शुरू होते ही उनकी पुरानी बीमारी सामने आ गई। एशिया कप की ही तरह यहां भी वह अभी तक उलझन में नजर आए। पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में वह बोल्ड हो गए तो नीदरलैंड के खिलाफ खराब फुटवर्क ने उन्हें LBW आउट कराया। अब देखना होगा टीम का तो विश्वास राहुल को मिल रहा है लेकिन वह फैंस को कितना जल्दी अपना विश्वास दिलवा पाते हैं।

यह भी पढ़ें:-

IND vs SA: पर्थ में होगी टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा, उछाल भरी पिच पर टॉप ऑर्डर का टेस्ट

एमएस धोनी के इस गुरुमंत्र ने बदली हार्दिक पंड्या की किस्मत, ऋषभ पंत को भी माही ने दी थी ये सलाह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement