Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. केएल राहुल को नहीं मिलेगा रेस्ट, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सेलेक्टर्स ने ठुकरा दी ये मांग

केएल राहुल को नहीं मिलेगा रेस्ट, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सेलेक्टर्स ने ठुकरा दी ये मांग

केएल राहुल आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते नजर आ सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 11, 2025 11:25 IST, Updated : Jan 11, 2025 11:25 IST
KL Rahul
Image Source : GETTY केएल राहुल

केएल राहुल टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज हैं। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि भारतीय टीम वह सीरीज 1-3 से अंतर से हार गई, लेकिन टीम इंडिया अब चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुट गई है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलने जा रही है। जिसका आयोजन चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले किया जाएगा। इन सबके बीच केएल राहुल के एक खास मांग को बीसीसीआई ने ठुकरा दिया है।

BCCI ने दिया रेस्ट

टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए केएल राहुल ने बीसीसीआई ने रेस्ट की मांग की थी, लेकिन अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई चयन समिति ने केएल राहुल के इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सफेद गेंद की घरेलू सीरीद से ब्रेक लेने के अनुरोध को खारिज कर दिया है। टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो रही है। वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 06 फरवरी से होगी। राहुल, जो पहले ही टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, ने कथित तौर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद वनडे से भी ब्रेक लेने की इच्छा जताई थी। हालांकि, चयन समिति ने शुरू में इस अनुरोध को मंजूरी दी थी, लेकिन बाद में अपनी स्थिति बदलते हुए राहुल से 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहने का अनुरोध किया।

टीम इंडिया के लिए राहुल का होना जरूरी

टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार, चयन समिति ने राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुछ मैच अभ्यास देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत के लिए टीम संयोजन को अंतिम रूप देने का आखिरी मौका होगा। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा भी हुआ है कि बीसीसीआई का यह निर्णय राहुल को मैच अभ्यास देने और उन्हें वनडे में मुख्य विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और संजू सैमसन से आगे रखने के लिए लिया गया है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप और उसके पहले के साल में राहुल का प्रदर्शन अच्छा रहा था, जिससे उनके खेलने की संभावना मजबूत है। भारत ने 7 अगस्त के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है, चयनकर्ता चाहते थे कि राहुल इंग्लैंड सीरीज के लिए उपलब्ध रहें ताकि वह आगामी टूर्नामेंट के लिए तैयार हो सकें।

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कीवी बॉलर का बड़ा करिश्मा, कुलदीप-हेडली का महाकीर्तिमान किया ध्वस्त

एशेज 2025 के लिए हो जाइए तैयार, इस दिन से होगा आगाज, खेले जाएंगे 7 मैच

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement