Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट से पहले केएल राहुल ने इस बात को लेकर साधी चुप्पी, अभी जारी रहेगा सस्पेंस

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट से पहले केएल राहुल ने इस बात को लेकर साधी चुप्पी, अभी जारी रहेगा सस्पेंस

केएल राहुल ने इस बात का जवाब देने से साफ इन्कार कर दिया कि दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में पता है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 04, 2024 11:44 IST, Updated : Dec 04, 2024 11:44 IST
kl rahul- India TV Hindi
Image Source : GETTY पिंक बॉल टेस्ट से पहले केएल राहुल ने इस बात को लेकर साधी चुप्पी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पिंक बॉल टेस्ट अब बस कुछ ही घंटे की दूरी पर है। पांच मैचों की सीरीज का शायद ये सबसे अहम मुकाबला होगा। मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा। इससे ठीक दो दिन पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल मीडिया से बात करने बाहर आए। केएल राहुल के लिए मीडिया के पास बहुत सारे सवाल थे, लेकिन वे इनसे बचकर निकल गए। कुछ बातें तो उन्होंने बताईं, लेकिन अपनी बैटिंग को लेकर किए गए सवाल को वे टाल गए। यानी अभी भी ये बात साफ नहीं हो पाई है कि केएल राहुल दूसरे मुकाबले में किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने की थी पहले टेस्ट में ओप​निंग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा नहीं थे। ऐसे में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए थे। पहली पारी में नाकाम रहने वाले बाद दूसरी पारी में दोनों ने मिलकर 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की और टीम को ऐसे मुकाम पर पहुंचा दिया था, जहां से हार करीब करीब नामुमकिन थी। अब रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल अब दूसरे टेस्ट में पारी का आगाज करेंगे या फिर केएल राहुल को फिर से एक मौका और दिया जाएगा। 

राहुल बोले, उन्हें पता है, लेकिन बताएंगे नहीं 

जब बुधवार को केएल राहुल मीडिया से बात करने के लिए आए तो उनसे यही सवाल किया गया। लेकिन राहुल को पहले से ही पता था कि ऐसा सवाल किए जाएंगे, इसलिए वे पहले से तैयार होकर आए थे। राहुल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें खुद को बताया गया है कि वे किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन उनसे ये भी कहा गया है कि वे किसी को इस बारे में ना बताएं। जैसे ही ये बात राहुल ने बोली पूरा हॉल हंसी से ठहाकों से गूंज उठा। राहुल ने सवाल का जवाब भी दे दिया, लेकिन कुछ बताया भी नहीं। राहुल ने कहा कि मैच के दिन जब टॉस होगा, तभी आपको पता चलेगा कि वे किस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। 

पहले टेस्ट में की थी राहुल ने शानदार बल्लेबाजी 

राहुल पिछले कुछ वक्त से अपने खराब फार्म को लेकर आलोचनाओं के शिकार हो रहे थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने अपना दमदार खेल दिखाया, इससे उम्मीद जगी है कि वे अब फार्म में आ चुके हैं और आने वाले मैचों में भी इसे जारी रखेंगे। राहुल ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 26 और दूसरी पारी में 77 रनों की ठोस पारी खेली। अब देखना होगा कि मैच के एक दिन से पहले इस बात पर से पर्दा उठता है या फिर मैच के दिन जब सुबह टॉस होगा, ​तब कप्तान इस बारे में कुछ जानकारी देते हैं। 

यह भी पढ़ें 

दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, टीम में रही इस खिलाड़ी की जगह बरकरार

जब सचिन तेंदुलकर को सामने देख चौंक गए विनोद कांबली, सामने आया इमोशनल VIDEO

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement