Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC Final: रोहित शर्मा और टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

WTC Final: रोहित शर्मा और टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले ही भारत का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गया है।

Written By: Govind Singh
Published : May 05, 2023 16:04 IST, Updated : May 05, 2023 16:31 IST
Indian Test Team
Image Source : TWITTER Indian Test Team

India vs Australia World Test Championship Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों का ऐलान पहले ही हो चुका है। भारत का ये दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल है। टीम इंडिया के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है। लेकिन अब भारत को तगड़ा झटका लगा है। उसका एक घातक बल्लेबाज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनश के फाइनल से बाहर हो गया है। 

बाहर हुआ ये खिलाड़ी 

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं। उनके जांघ की सर्जरी होने वाली है। राहुल ने इंस्टग्राम पर लिखते हुए कहा है कि अभी उनका ध्यान रिहैबिलिटेशन और रिकवरी पर होगा। वह अगले महीने ओवल में भारतीय टीम के साथ टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। जल्दी ही वह नीली जर्सी में वापसी करेंगे। 

आईपीएल से भी हुए बाहर 

IPL 2023 से बाहर होने पर केएल राहुल ने कहा कि कठिन समय में कप्तान के रूप में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ ना होने पर मुझे दुख हुआ है, लेकिन मुझे विश्वास है कि सभी प्लेयर्स अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। हर मैच में  मैं उनका हौसला बढ़ाउंगा और टीम को चीयर करूंगा। उन्होंने आगे लिखा है कि मैं अपने सभी फैंस, लखनऊ सुपर जायंट्स मैनेंजमेंट, बीसीसीआई और साथी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे कठिन समय में ताकत दी है। मैं जल्दी ही मैदान पर वापस आने का वादा करता हूं। पिछले कुछ दिन बहुत ही मुश्किल भरे रहे हैं। चोटिल होना कभी भी ठीक नहीं होता है। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद। 

टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

केएल राहुल ने विदेशी धरती पर हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो जाना टीम इंडिया के लिए किसी झटके से कम नहीं है। उन्होंने अपने दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने भारत के लिए 47 टेस्ट मैचों में 2642 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन का रहा है। 

यह भी पढ़ें: WTC Final : सूर्यकुमार यादव की तो निकल पड़ी, अब इंग्‍लैंड जाने की तैयारी!

World Cup 2023 से पहले BCCI का मास्‍टर प्‍लान, फिर से टीम इंडिया बनेगी विश्‍व चैंपियन!

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement