Indian Cricket Team: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो कि बिल्कुल गलत साबित हुआ। भारतीय टीम ने 82 रन पर ही अपने साथ विकेट गंवा दिए थे, लेकिन टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में ना होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है। इस खिलाड़ी के फैंस जमकर मजे ले रहे हैं। आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में।
इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को जगह नहीं दी है। उनकी जगह शुभमन गिल को शामिल किया है। राहुल लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। इसी वजह से उनके टीम में बने रहने को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए बीसीसीआई ने उनसे उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी छीन ली थी।
फैंस हुए खुश
केएल राहुल के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बहुत ही ज्यादा खुश नजर आए। एक यूजर ने लिखा कि आखिरकार वो दिन आ ही गए।
नहीं कर पाए अच्छा प्रदर्शन
केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में भी अच्छा खेल नहीं दिखा पाए। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे। उन्होंने भारत के लिए 47 टेस्ट मैचों में 2642 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक शामिल हैं, लेकिन एवरेज सिर्फ 33.44 का है।
बिखरी भारतीय बल्लेबाजी
तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम इंडिया सिर्फ 109 रन ही बना पाई। टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। उनके अलावा शुभमन गिल ने 21 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुहनेमैन ने 5 विकेच झटके, नाथन लायन के खाते में 3 विकेट गए। वहीं, एक विकेट टॉड मर्फी को मिला।