Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: केएल राहुल का दूसरी पारी में चला बल्ला, छोड़ दिया रोहित शर्मा को इस मामले में पीछे

IND vs AUS: केएल राहुल का दूसरी पारी में चला बल्ला, छोड़ दिया रोहित शर्मा को इस मामले में पीछे

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए पर्थ टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग में जिम्मेदारी संभाल रहे केएल राहुल का दूसरी पारी में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर वह 62 रन बनाकर नाबाद थे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 23, 2024 18:45 IST, Updated : Nov 23, 2024 18:51 IST
KL Rahul
Image Source : AP केएल राहुल ने फिफ्टी लगाते ही रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया था। अपनी पहली पारी में सिर्फ 150 के स्कोर पर सिमटने वाली टीम इंडिया ने मेजबान टीम की पहली पारी को सिर्फ 104 रनों के स्कोर पर समेट दिया। वहीं दूसरा दिन खत्म होने पर भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल जहां 90 रन बनाकर नाबाद थे तो वहीं केएल राहुल जिनको इस मुकाबले में पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी मिली है वह भी 153 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद थे। राहुल ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दम पर रोहित शर्मा को एक खास मामले में पीछे छोड़ दिया है।

राहुल अब SENA देशों में रोहित से ज्यादा फिफ्टी प्लस पारी खेलने वाले खिलाड़ी बने

केएल राहुल पिछले काफी समय से लगातार अपने प्रदर्शन की वजह से आलोचना का शिकार हो रहे थे, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला कोई खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सका था, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले टीम में उनके चयन को लेकर भी सवाल उठ रहे थे, जिसके बाद अब राहुल ने पर्थ टेस्ट मैच में अपनी अर्धशतकीय पारी के दम पर सभी को जवाब देने का काम भी किया है। राहुल की ये SENA देशों यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में मिलाकर 8वीं फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेली है। राहुल ने अब अपनी इस पारी के दम पर रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर को एकसाथ पीछे छोड़ दिया है, जिसमें उन दोनों ने SENA देशों में 7-7 फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेली है।

राहुल ने यशस्वी के साथ की ऐतिहासिक साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों के लिए वहां पिचों पर तेज गेंदबाजी का सामना करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होता है। ऐसे में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी अब तक कर ली है। 20 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग साझेदारी 100 प्लस रनों की देखने को मिली है। वहीं यदि ये दोनों खिलाड़ी इस साझेदारी को 192 रनों तक पहुंचाने में कामयाब होते हैं तो इस स्थिति में ये भारत की ऑस्ट्रेलिया में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी भी होगी।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में 22 साल बाद किया ऐसा, तीसरी बार हुआ ये कमाल

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया बड़ा कारनामा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail