India Tour Of Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से खेली जाएगी। इससे पहले भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज हो रही है। जिसका पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया-ए ने 7 विकेट से जीता था। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच 7 नवंबर से शुरू होगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया को नई ओपनिंग जोड़ी मिलने की पूरी संभावना है। पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में रुतुराज गायकवाड़ और अभिमन्यु ईश्वरन ओपनिंग करने उतरे थे।
अभिमन्यु ईश्वरन के साथ केएल राहुल करेंगे ओपनिंग
ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल और ध्रुव जुरेल बाकी भारतीय टेस्ट स्क्वाड से पहले ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं और इन दोनों के दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में खेलने की पूरी संभावना है। राहुल घरेलू क्रिकेट में रनों के पहाड़ खड़े करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं कप्तान गायकवाड़ मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ईशान किशन की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल को सौंपी जा सकती है।
पर्थ में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा के खेलने की संभावना नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-3 से हारने के बाद उन्होंने कहा कि तय नहीं है कि मैं पर्थ जा पाउंगा। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग के लिए केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में बेहतरीन ओपनर्स होंगे। ये दोनों अनऑफिशियल टेस्ट मैच में भी खेलेंगे, जिससे उन्हें तैयारी का समय भी मिलेगा और वह ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों से बेहतर तरीके से तालमेल बिठा सकेंगे।
केएल राहुल के बल्ले से नहीं निकल रहे रन
केएल राहुल पिछले कुछ समय से नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिली थी। उनकी जगह सरफराज खान को मौका मिला। राहुल का करियर खराब दौर से गुजर रहा है और उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 44 टेस्ट मैचों में 75 पारियों में ओपनिंग करते हुए कुल 2551 रन बनाए, जिसमें 7 शतक और 12 अर्धशतक शामिल रहे। राहुल ने 2023-24 के बाद से राहुल ने मिडिल ऑर्डर में बैटिंग की हैं और 10 पारियों में 37.66 की औसत से 339 रन बनाए हैं। अब उन्हें एक बड़ी पारी की तलाश है। राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर भी ओपनिंग करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। उनके पास विदेशों में नई गेंदों का सामना करने का अनुभव है।
दूसरी तरफ अभिमन्यु ईश्वरन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर बोला है। उन्होंने 100 फर्स्ट क्लास मैचों में 7657 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक शामिल हैं।
दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच के लिए भारत-ए का स्क्वाड:
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन , साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन, अभिषेक पोरेल, मुकेश कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
यह भी पढ़ें:
BCCI के सामने गंभीर चुनौती, क्या रोहित और कोहली से आगे सोचने का आ गया है वक्त?
पहली बार किसी ने किया ऐसा कारनामा, 400 विकेट और 6000 रन बनाकर भारतीय प्लेयर ने रचा इतिहास