KL Rahul Vijay Hazare Trophy: भारतीय टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली है। अब इसी बीच केएल राहुल को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम में संभावितों की लिस्ट में शामिल किया गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच 3 से 7 जनवरी 2025 के बीच में खेला जाएगा।
देवदत्त पड्डीक्कल और प्रसिद्ध कृष्णा भी हैं शामिल
कर्नाटक की संभावित टीम में केएल राहुल के अलावा के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, देवदत्त पड्डीक्कल को भी जगह मिली है। ये दोनों प्लेयर्स पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं। देवदत्त पहले टेस्ट मैच में नंबर पर-3 खेले थे। वहीं प्रसिद्ध को अभी तक एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में चांस नहीं मिला है। दूसरी तरफ राहुल ने पहले टेस्ट मैच में तो अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरे मैच में वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
मनीष पांडे को नहीं मिली जगह
कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन सेलेक्शन कमेटी के चीफ जे. अभिराम ने कहा कि मनीष का करियर शानदार रहा है। इसके बारे में कोई संदेह नहीं है। लेकिन किसी स्तर पर आपको युवाओं के लिए रास्ता बनाना होगा। हमारे पास कुछ रोमांचक युवा बल्लेबाज हैं। प्रखर चतुर्वेदी, अनीश्वर गौतम, के.वी. अनीश. उन्हें जितने अधिक अवसर मिलेंगे, उतना बेहतर होगा। वहीं मनीष पांडे को सभी फॉर्मेट में कर्नाटक टीम से बाहर कर दिया गया है। अब यह युवाओं पर निर्भर है कि वे सभी अवसरों का पूरा उपयोग करें। उन्होंने कहा कि मैंने पांडे से बात कर ली है।
35 साल के मनीष पांडे का फर्स्ट क्लास करियर शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक कुल 118 फर्स्ट मैचों में 7973 रन बनाए हैं, जिसमें 25 शतक शामिल हैं। इसके अलावा 192 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम पर 6310 रन दर्ज हैं। इसके अलावा वह भारतीय टीम के लिए 29 वनडे और 39 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वह इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अब उन्हें कर्नाटक की टीम से भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
21 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी
विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 21 दिसंबर से हो रही है। इसी दिन कर्नाटक की टीम पहला मुकाबला खेलेगी। इस टूर्नामेंट के लिए कर्नाटक को ग्रुप-सी में रखा गया है। कर्नाटक के अलावा इस ग्रुप में पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मुंबई, हैदराबाद, सौराष्ट्र, पंजाब की टीमें शामिल हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की संभावित टीम:
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, देवदत्त पडिक्कल, एल.आर. चेतन, मैकनील नोरोन्हा, श्रेयस गोपाल, केएल श्रीजीत, अभिनव मनोहर, मनोज भंडागे, हार्दिक राज, वी. कौशिक, विद्याधर पाटिल, शुभांग हेगड़े, अभिलाष शेट्टी, मोहसिन खान, आर. स्मरण, लवनिथ सिसौदिया, वी. वैशाख, मनवंत कुमार, यशोवर्धन परंतप, प्रवीण दुबे, एम. वेंकटेश , निकिन जोस, केवी अनीश, के. शशिकुमार, पारस गुरबक्स आर्य, शिखर शेट्टी, किशन बेदारे, हर्षिल धर्माणी, विदवथ कवरप्पा, कृतिक कृष्णा।