Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ा ये घातक खिलाड़ी, लेकिन खेलने पर अभी भी सस्पेंस बरकरार

दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ा ये घातक खिलाड़ी, लेकिन खेलने पर अभी भी सस्पेंस बरकरार

दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। अब अक्षर पटेल की कप्तानी में आगामी सीजन में दिल्ली की टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। अब दिल्ली की टीम से एक खिलाड़ी जुड़ गया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Mar 24, 2025 7:42 IST, Updated : Mar 24, 2025 7:42 IST
केएल राहुल और अक्षर पटेल
Image Source : PTI केएल राहुल और अक्षर पटेल

Delhi Capitals IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला विशाखापत्तनम में 24 मार्च को खेला जाएगा। अब लखनऊ के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ही स्टार बल्लेबाज केएल राहुल दिल्ली की टीम से विशाखापत्तनम में जुड़ गए हैं, लेकिन वह मैच में खेलेंगे या नहीं। इस पर सस्पेंस बरकरार है। राहुल पिछले सीजन LSG की तरफ से खेले थे, लेकिन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने उन्हें नहीं खरीदा था।

राहुल के खेलने पर सस्पेंस पर बरकरार

आगामी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल हैं और उन्होंने केएल राहुल के बारे में बोलते हुए कहा कि जाहिर है वह टीम में शामिल हो गए हैं। हम अभी तक नहीं जानते हैं कि क्या वह खेलेंगे या नहीं। दिल्ली के हेड कोच हेमांग बदानी ने राहुल की स्थिति को सस्पेंस में रखा और कहा कि सोमवार तक इंतजार करना होगा और देखना होगा। 

केएल राहुल आईपीएल में बना चुके 4000 से ज्यादा रन

केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि वह पिता बनने वाले हैं। इसी वजह से आईपीएल के कुछ मैच मिस कर सकते हैं। लेकिन अभी वह दिल्ली की टीम के साथ हैं। उन्होंने आईपीएल के 132 मैचों में कुल 4686 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। उनके पास कप्तानी का भी अनुभव है। 

दिल्ली कैपिटल्स ने नहीं जीता खिताब

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है और टीम साल 2008 से ही आईपीएल में खेल रही है। टीम के पास अक्षर पटेल, केएल राहुल और फॉफ डु प्लेसिस, कुलदीप यादव और मिचेल स्टार्स जैसे प्लेयर्स हैं, जो टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी हैं। 

अक्षर पटेल ने कहा कि हम पिछले सीजन से सीखते हैं। आज क्रिकेट बहुत विकसित हो गया है। इसलिए हमें एक टीम के रूप में आगे बढ़ना होगा। मैं चीजों को जटिल नहीं बनाना चाहता हूं। एक कप्तान के रूप में मैं चाहता हूं कि चीजें सरल रहें। पूरे टूर्नामेंट के दौरान मेरा यही प्लान है। आईपीएल में अब गेंदबाज लार का उपयोग कर सकते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि आईपीएल आजकल पूरी तरह से बल्लेबाजों के बारे में है। इसलिए अगर हमें गेंदबाजों के लिए कुछ मिलता है, तो यह देखना बहुत ही अच्छा है। 

यह भी पढ़ें: 

तीसरे नंबर पर क्यों उतरे CSK कप्तान गायकवाड़? जीत के बाद खोला राज; इन प्लेयर्स की तारीफ भी की

कितने बजे शुरू होगा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5वां T20I? कहां और कैसे देख पाएंगे LIVE

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement