Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. केएल राहुल ने युवा​ क्रिकेटर के इलाज के लिए दिए 31 लाख रुपये, जानिए वराद नालावदे को क्या है बीमारी

केएल राहुल ने युवा​ क्रिकेटर के इलाज के लिए दिए 31 लाख रुपये, जानिए वराद नालावदे को क्या है बीमारी

दिसंबर में वराद नालावदे के बीमा एजेंट पिता सचिन और मां स्वप्ना झा ने अपने बेटे के इलाज के लिए 35 लाख रुपये जुटाने के इरादे से अभियान शुरू किया था।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: February 22, 2022 20:02 IST
KL Rahul- India TV Hindi
Image Source : PTI KL Rahul

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 11 साल के एक उभरते हुए क्रिकेटर की मदद के लिए आगे आए हैं और उसके इलाज के लिए 31 लाख रुपये दान में दिए हैं। इस बच्चे का बोन मैरो ट्रांस्प्लांट (बीएमटी) होना है, जो खून से जुड़ी एक समस्या है। दिसंबर में वराद नालावदे के बीमा एजेंट पिता सचिन और मां स्वप्ना झा ने अपने बेटे के इलाज के लिए 35 लाख रुपये जुटाने के इरादे से अभियान शुरू किया था। वराद के बारे में पता चलने पर केएल राहुल की टीम ने इस अभियान से जुड़े संगठन से संपर्क किया। पिछले सितंबर से पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाला यह लड़का मुंबई के जसलोक अस्पताल में इलाज करा रहा है। उसे ‘एप्लास्टिक एनीमिया’ है जो खून से जुड़ी एक समस्या है। 

वराद नालावदे के साथ ये है परेशानी 

वराद के खून में प्लेटलेट का स्तर काफी कम है जिससे उसकी इम्यून प्रणाली संक्रमण का शिकार हो जाती है। यहां तक कि सामान्य बुखार से उबरने में महीनों लग जाते हैं। वराद का स्थाई इलाज सिर्फ बीएमटी है। राहुल के सहयोग से वराद का आपरेशन हो गया है और अब वह उबर रहा है। राहुल ने कहा है कि जब मुझे वराद की हालत के बारे में पता चला तो मेरी टीम ने गिवइंडिया से संपर्क किया जिससे कि हम उसकी मदद कर सकें। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि सर्जरी सफल रही और वह उबर रहा है। उम्मीद करता हूं कि वराद जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़ा होगा और अपने सपनों को साकार करेगा। उम्मीद करता हूं कि मेरा योगदान अन्य लोगों को प्रेरित करेगा तथा और अधिक लोग आगे आएंगे और जरूरतमंदों की मदद करेंगे।

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement