Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. KL Rahul Emotional: क्या बीसीसीआई की इस पहल से खिलाड़ी बनेंगे महान? केएल राहुल ने कही ये बड़ी बात

KL Rahul Emotional: क्या बीसीसीआई की इस पहल से खिलाड़ी बनेंगे महान? केएल राहुल ने कही ये बड़ी बात

KL Rahul Emotional: भारतीय कप्तान केएल राहुल ने जिम्बाब्वे सीरीज से पहले टीम प्रबंधन का किया धन्यवाद।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published : Aug 18, 2022 11:36 IST, Updated : Aug 18, 2022 11:36 IST
KL Rahul, indian cricket team, team india
Image Source : PTI KL Rahul

Highlights

  • भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज से शुरू हो रही वनडे सीरीज
  • केएल राहुल के पास टीम इंडिया की कप्तानी
  • छह महीने बाद खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

KL Rahul Emotional: केएल राहुल भारतीय टीम में लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। वह करीब छह महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरेंगे। कोरोना और चोट से उबरने के बाद राहुल ने इसी महीने फिटनेस टेस्ट पास किया, जिसके बाद न सिर्फ उन्हें टीम में जगह मिली बल्कि जिम्बाब्वे सीरीज के लिए कप्तान भी बना दिया गया। भारतीय बल्लेबाज के लिए हालांकि आज से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज आसान नहीं होगी। तीन मैचों की सीरीज में बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की नजर उनके प्रदर्शन पर रहेगी और इस बात को खुद राहुल भी अच्छे से समझते हैं।

टीम प्रबंधन की तारीफ में पढ़े कसीदे

राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आज से शुरू हो रही वनडे सीरीज की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान वह टीम प्रबंधन का धन्यवाद करना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि आप दो महीने के लिए बाहर हो सकते हैं लेकिन वे यह नहीं भूले हैं कि आपने पिछले दो-तीन वर्षों में टीम और देश के लिए क्या किया है। खिलाड़ी वास्तव में ऐसे माहौल में कामयाब होते हैं। राहुल को लगता है कि भारतीय टीम प्रबंधन एक ऐसा माहौल बनाने में सक्षम रहा है जो एक अच्छे खिलाड़ी से महान खिलाड़ी के सफर के बीच की खाई को पाट सके। राहुल ने कहा, ‘‘यह इस तरह का माहौल है जो एक खिलाड़ी को अच्छे खिलाड़ी से महान खिलाड़ी में बदलने में मदद कर सकता है, वह अपनी टीम के लिए अधिक मैच जीतने वाली काफी अधिक पारी खेल सकता है।“

खिलाड़ी के लिए चयनकर्ताओं, कोच और कप्तान का समर्थन पाना महत्वपूर्ण

भारत के लिए 42 वनडे में पांच शतक की मदद से 46 से अधिक के औसत से रन बनाने वाले शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के लिए चयनकर्ताओं, कोच और कप्तान का समर्थन हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह आपको इतना आत्मविश्वास देता है कि आपकी मानसिकता स्पष्ट हो जाती है और आप आवश्यक चीजों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।’’?

चोटें खेल का हिस्सा हैं 

इस खिलाड़ी को अपने करियर के दौरान कई बार चोटों का सामना करना पड़ा है और वह अभी खेल हर्निया की सर्जरी से उबरे हैं। राहुल ने कहा, ‘‘चोटें खेल का हिस्सा हैं और इसने मुझ पर दया नहीं दिखाई है लेकिन यह यात्रा का हिस्सा है।’’

राहुल जून में स्वदेश में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की शुरुआत के पहले से टीम से बाहर हैं। मौलिकता बहुत महत्वपूर्ण है और राहुल का मानना ​​​​है कि नेतृत्वकर्ता के रूप में अपने छोटे से कार्यकाल में उन्होंने अपनी पहचान बनाए रखने का प्रयास किया और टीम के अन्य सदस्यों को उनकी व्यक्तिगत पहचान बनाए रखने दी।

धोनी के साथ अपनी तुलना नहीं कर सकता

राहुल से जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के नक्शेकदम पर चलने का प्रयास किया है तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं वहां जाकर कुछ और नहीं बन सकता। तब मैं स्वयं के लिए, टीम के लिए या खेल के प्रति निष्पक्ष नहीं रहूंगा। मैं कोशिश करता हूं कि मैं वही रहूं जो मैं हूं और अन्य खिलाड़ियों को वैसा ही रहने दूं जैसा वे चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इन लोगों (धोनी) के साथ अपनी तुलना भी नहीं कर सकता, उन्होंने देश के लिए जो किया है उसकी उपलब्धि कहीं अधिक है और मुझे नहीं लगता कि कोई नाम उनके समान लिया जा सकता है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement