IND vs NED World Cup 2023: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा रनों का तूफान देखने को मिला है। नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 410 रन बनाए। इस दौरान 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक और 2 बल्लेबाजों ने शतक जड़े। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस मैच में एक शानदार शतक जड़ने में कामयाब रहे। उन्होंने इस शतक के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
केएल राहुल ने जड़ा रिकॉर्ड तोड़ शतक
केएल राहुल ने इस मैच में 64 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए। केएल राहुल ने 100 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 62 गेंदों का सामना किया। इसी के साथ वह वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था। रोहित ने 63 गेंदों पर ये कारमाना किया था।
श्रेयस अय्यर ने भी खेली यादगार पारी
श्रेयस अय्यर ने भी इस मैच में शतक जड़ा। उन्होंने 94 गेंदों पर नाबाद 128 रन बनाए। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने 10 चौके और 5 छक्के जड़े। वर्ल्ड कप में ये उनका पहला शतक है। वहीं, वर्ल्ड कप में वह भारत के लिए चौथे नंबर पर खेलते हुए शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने किया था।
इन तीन बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक
इन दोनों खिलाड़ियों से पहले शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा। शुभमन गिल ने 32 बॉल पर 51 रन की पारी खेली। इस दौरान 3 चौके और 4 छक्के जमाए। वहीं, रोहित शर्मा ने 54 गेंद पर 61 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। विराट कोहली ने 56 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। इस दौरान विराट ने 5 चौके और एक छक्का जड़ा।
ये भी पढ़ें
इतिहास का गवाह बना बेंगलुरु का मैदान, वर्ल्ड कप में पहली बार देखने को मिला ये कारनामा
विराट ने सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी, बेंगलुरु में खेली ऐतिहासिक पारी