Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, बतौर कप्तान पहले तीन वनडे मैच हारने वाले बनें पहले भारतीय

केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, बतौर कप्तान पहले तीन वनडे मैच हारने वाले बनें पहले भारतीय

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच को मेजबान टीम ने 4 रनों से जीतकर 3-0 से सीरीज अपने नाम की। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 23, 2022 22:43 IST
KL Rahul becomes the first Indian captain to lose each of first three ODIs in charge
Image Source : GETTY IMAGES KL Rahul becomes the first Indian captain to lose each of first three ODIs in charge

Highlights

  • केएल राहुल बतौर कप्तान पहले तीन वनडे मैच हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बनेंौ
  • भारत ने तीसरा वनडे 4 रन से हारा
  • इसी के साथ द.अफ्रिका वनडे सीरीज 3-0 से जीती

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच को मेजबान टीम ने 4 रनों से जीतकर 3-0 से सीरीज अपने नाम की। इस रोमांचक मैच को स.अफ्रीका ने आखिरी ओवर में जीता। भारत की इस हार के साथ कप्तान केएल राहुल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह बतौर कप्तान पहले तीन वनडे मैच हारने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले भारतीय इतिहास में किसी कप्तान ने अपने पहले तीन वनडे मैच नहीं हारे हैं। 

इस हार के साथ कई अन्य रिकॉर्ड्स भी बनें

वनडे मैच में सर्वाधिक रन जिसमें सभी 20 विकेट गिरे

642 AFG (338) vs IRE (304) 2017

573 Aus (307) vs Pak (266) 2019
570 Ind (315) vs Aus (255) 2001
570 SA (287) vs Ind (283) 2022 *

घर के बाहर भारत की आखिरी तीन वनडे सीरीज

न्यूजीलैंड बनाम 3-0 से हारे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से हारे
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से हारे

रन के मामले में स.अफ्रीका की भारत के खिलाफ वनडे में सबसे छोटी जीत

4 रन केप टाउन 2022*
5 रन कानपुर 2015
10 रन नागपुर 2000

बात मैच की करें तो साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक के शानदार शतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाए थे। डिकॉक ने इस दौरान 130 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 124 रन की लाजवाब पारी खेली। अपनी पारी के दौरान डिकॉक ने वैन डर डुसेन के साथ चौथी विकेट के लिए 144 रनों की शानदार साझेदारी भी की थी। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान केएल राहुल महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद शिखर धवन (61) ने विराट कोहली (65) के साथ मिलकर टीम इंडिया को संभाला और दोनों खिलाड़ियों के बीच 98 रन की साझेदारी हुई। इन दोनों खिलाड़ियों के पवेलियन लौटने के बाद ऐसा लगा था कि टीम इंडिया यह मैच आसानी से हार जाएगी, मगर एक समय पर आकर दीपक चाहर (54) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर जीत की उम्मीद जगाई। मगर 48वें ओवर में उनके विकेट के साथ यह उम्मीद भी टूट गई। भारतीय पारी 49.2 ओवर में सिमट गई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement