Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: केएल राहुल की ऐतिहासिक पारी, सेंचुरियन में जड़ा शतक, तोड़ दिए कई बड़े रिकॉर्ड

IND vs SA: केएल राहुल की ऐतिहासिक पारी, सेंचुरियन में जड़ा शतक, तोड़ दिए कई बड़े रिकॉर्ड

KL Rahul Century: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल के बल्ले से एक शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 133 गेंदों पर 100 रन का आंकड़ा पार किया।

Written By: Mohid Khan
Published : Dec 27, 2023 14:36 IST, Updated : Dec 27, 2023 14:47 IST
kl rahul
Image Source : GETTY राहुल ने सेंचुरियन में जड़ा शतक

KL Rahul Century In Centurion: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। खेल के पहले दिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी खराब रही थी, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम की पारी को संभाल लिया था। खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। राहुल ने दूसरे दिन भी अच्छे फॉर्म को जारी रखा और अपना शतक पूरा किया। 

केएल राहुल ने सेंचुरियन में जड़ा शतक

केएल राहुल जब मैदान पर उतरे थे तो टीम इंडिया ने 92 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम स्कोर को बढ़ाया और एक शानदार शतक जड़ा। केएल राहुल ने 133 गेंदों पर अपना अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के जड़े। हालांकि वह अपनी पारी को शतक के बाद ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके और 101 रन बनाकर आउट हुए।

सचिन के खास क्लब में हुए शामिल 

केएल राहुल सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाहरी बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम पहले स्थान पर था। उन्होंने इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में कुल 249 रन बनाए थे। वहीं, केएल राहुल के सेंचुरियन में अब 261 रन हो गए हैं। 

साउथ अफ्रीका में बतौर भारतीय विकेटकीपर सबसे बड़ी टेस्ट पारी 

  1. 101 रन - केएल राहुल, 2023*
  2. 100* रन - ऋषभ पंत, 2022
  3. 90 रन - एमएस धोनी, 2010
  4. 63 रन - दीप दासगुप्ता, 2001
  5. 63 रन - दिनेश कार्तिक, 2007

245 पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया 

टीम इंडिया इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। टीम पहली पारी में 245 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। केएल राहुल के अलावा विराट कोहली ने 38 रन और श्रेयस अय्यर ने 31 रन की पारी खेली। शार्दुल ठाकुर ने भी 24 रनों का योगदान दिया। वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। नंद्रे बर्गर ने 3 विकेट और मार्को येन्सन-गेराल्ड कोएटजी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 

ये भी पढ़ें

ICC Rankings: इस खिलाड़ी ने मचाई तबाही, सूर्यकुमार यादव की कुर्सी पर खतरा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होंगे तीन टेस्ट मैच? सामने आई ये अंदर की बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement