Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. केएल राहुल की फॉर्म में वापसी का यह है असली राज, खत्म की टीम इंडिया की बड़ी समस्या

केएल राहुल की फॉर्म में वापसी का यह है असली राज, खत्म की टीम इंडिया की बड़ी समस्या

KL Rahul IND vs AUS: केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 75 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: March 18, 2023 11:26 IST
केएल राहुल- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES केएल राहुल

भारत ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पांच विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जहां शानदार प्रदर्शन किया, वहीं टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बुरी तरह फेल साबित हुए। केएल राहुल ने टीम इंडिया की डूबती नाव को सहारा दिया। उन्होंने नाबाद 75 रनों की पारी खेली और रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। लंबे समय बाद उनके बल्ले का कमाल देखने को मिला। पिछले कुछ दिनों से लगातार राहुल अपने फॉर्म को लेकर आलोचनाओं का शिकार हो रहे थे। अब उनकी इस पारी ने उनके करियर के गिरते ग्राफ को नई ऊर्जा प्रदान कर दी है।

केएल राहुल को हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों में खराब फॉर्म के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। इतना ही नहीं उनसे टीम की उपकप्तानी भी छिन गई थी। आखिरी के दो टेस्ट मैच में उनकी जगह शुभमन गिल को शामिल किया गया था। इससे पहले टी20 टीम से भी उन्होंने अपनी जगह गंवा दी थी। अब एकमात्र वनडे टीम में वह शामिल हैं जहां उनके ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था। इन दिनों वनडे क्रिकेट में उनका रोल बदल चुका है। पहले वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते थे। अब वह टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं। वह वनडे टीम में नंबर पांच पर खेलते हैं और यही उनकी फॉर्म में वापसी और सफलता का असली राज है। दरअसल केएल राहुल की यह पसंदीदा पोजीशन है।

केएल राहुल हैं नंबर 5 के हीरो

केएल राहुल जबसे मिडिल ऑर्डर में आए हैं उनकी भूमिका के साथ उनका खेलना का तरीका भी बदल गया है। हाल ही में श्रीलंका सीरीज में भी उन्होंने टीम को मुश्किल से निकालते हुए एक लो स्कोरिंग मुकाबला जिताया था। वह मध्यक्रम के एक शानदार बल्लेबाज बनते जा रहे हैं। उनका इस पोजीशन (नंबर 5) पर रिकॉर्ड शानदार है। 17 पारियों में राहुल ने नंबर पांच पर खेलते हुए 56.38 की औसत से 733 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी करीब 100 का रहता है। जिसमें उनके सात अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं। यह रिकॉर्ड इस बात के गवाह हैं कि क्यों उन्हें नंबर 5 का हीरो कहा जाने लगा है।

आपको बता दें कि एमएस धोनी और युवराज सिंह के युग के बाद टीम इंडिया को नंबर 5 का कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं मिल पा रहा था जो जल्दी पांच विकेट गिरने के बाद टीम को संभाल सके। अक्सर युवराज और धोनी ऐसा करते थे लेकिन लंबे समय से यह टीम इंडिया के लिए बड़ा डिबेट था। ऋषभ पंत भी वनडे में खुद को खास साबित नहीं कर पाए थे एक दो पारियां छोड़ दी जाएं तो। श्रेयस अय्यर नंबर 4 की भूमिका निभाते हैं। सूर्यकुमार यादव वनडे में फ्लॉप रहे हैं तो संजू सैमसन को मौका नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में केएल राहुल ने अब कुछ हद तक इस डिबेट को खत्म करते हुए टीम इंडिया की समस्या को दूर कर दिया है। रवींद्र जडेजा भी वापस आ गए हैं तो दोनों की जोड़ी आने वाले दिनों में ऐसे कई मैच जिता सकती है।

यह भी पढ़ें:-

IND vs AUS: दूसरे वनडे पर बारिश का साया, थम सकता है टीम इंडिया का विजय रथ

सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप शो जारी, नहीं चल रहा टी20 वाला जादू; बेहद चौंकाने वाले हैं ये आंकड़े

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement