Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: पर्थ में टूटा ऐतिहासिक कीर्तिमान, टीम इंडिया ने 1948 के बाद पहली बार किया ऐसा ​कारनामा

IND vs AUS: पर्थ में टूटा ऐतिहासिक कीर्तिमान, टीम इंडिया ने 1948 के बाद पहली बार किया ऐसा ​कारनामा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने इतिहास रच दिया। दोनों ने दूसरी पारी में 76 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 23, 2024 14:38 IST, Updated : Nov 23, 2024 14:52 IST
India vs Australia
Image Source : GETTY KL and Yashasvi Jaiswal

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज धमाकेदार अंदाज में पर्थ में हो चुका है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले ही दिन 17 विकेट गिरे। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन पहले ही सेशन में 104 रनों पर समेट दिया। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट मैच की पहली पारी में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट करने का नया रिकॉर्ड बना दिया। बता दें, साल 1947 में टीम इंडिया ने सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 107 रन पर ढेर करने का बड़ा कारनामा किया था। अब टीम इंडिया ने अपना ही ये बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया।

भारतीय सलामी जोड़ी ने किया कमाल

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर समेटकर 46 रन की बढ़त लेने के बाद टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में दूसरी पारी का आगाज किया। ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने संभलकर खेलना शुरू किया और दूसरे दिन चाय तक बिना कोई विकेट गंवाये 84 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। चाय के बाद भी जायसवाल और केएल की शानदार बल्लेबाजी जारी रही और दोनों ने जल्द ही 100 रनों की साझेदारी भी पूरी कर ली। इसके कुछ देर बाद ही यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और इस तरह इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा नौ बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जायसवाल ने रूट को पछाड़ा।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पहले विकेट की तलाश करते रहे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इस दौरान जायसवाल और केएल राहुल ने मिलकर 47 ओवर में टीम इंडिया का दूसरी पारी में स्कोर 126रन तक पहुंचा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 76 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। दरअसल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की 126 रनों की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय सलामी जोड़ी की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड साल 1948 में वीनू मांकड़ और चंदू सरवते की जोड़ी ने बनाया था। तब दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की थी। 

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय सलामी जोड़ी की सबसे बड़ी साझेदारी

  • 191 रन- सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत (1986) 
  • 165 रन- सुनील गावस्कर और चेतन चौहान (1981) 
  • 141 रन- आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग (2003) 
  • 131 रन - यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल (2024)
  • 124 रन- वीनू मांकड़ और चंदू सरवते (1948)*
  • 123 रन- आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग (2004)

इसके कुछ देर बाद ही दोनों ने 50 ओवर में 145 रनों की साझेदारी भी पूरी कर ली। इस तरह केएल और जायसवाल की जोड़ी ने SENA देशों में 2010 के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड गंभीर और सहवाग के नाम था। 

SENA देशों में 2010 के बाद से भारत के लिए सबसे ज्यादा रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप

  • 145* - यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल, 2024 में पर्थ में 
  • 137- गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग, 2010 में सेंचुरियन में
  • 126 - केएल राहुल और रोहित शर्मा, 2021 में लॉर्ड्स में
  • 117 - मयंक अग्रवाल और केएल राहुल, 2021 में सेंचुरियन में
  • 97 - केएल राहुल और रोहित शर्मा, 2021 में नॉटिंघम में

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail