Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 12 साल से जो नहीं हुआ, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वो भी हो गया...

12 साल से जो नहीं हुआ, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वो भी हो गया...

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में 24 रनों से जीत दर्ज करने के साथ आईपीएल के 17वें सीजन में प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को लगभग पक्का कर लिया है। इस मैच में केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने बल्ले से अहम भूमिका निभाते हुए 70 रनों की पारी खेली थी।

Written By: Abhishek Pandey
Published : May 03, 2024 23:29 IST, Updated : May 04, 2024 6:29 IST
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders
Image Source : AP मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

MI vs KKR Match Report: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को 24 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीजन अपनी 7वीं जीत हासिल की। केकेआर की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में 169 रन बनाकर सिमट गई थी, जिसमें वेंकटेश अय्यर के बल्ले से 70 जबकि मनीष पांडे के बल्ले से 42 रनों की पारी देखने को मिली थी। वहीं टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 145 के स्कोर पर ही सिमट गई। केकेआर के लिए गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने 4 जबकि आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट हासिल किए। केकेआर की टीम ने 12 साल के बाद मुंबई इंडियंस को उसके घर पर मात देने में कामयाबी हासिल की है।

केकेआर ने 57 के स्कोर पर गंवा दिए थे 5 विकेट

मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद केकेआर टीम की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली, जिसमें उन्होंने 7 के स्कोर पर जहां फिल सॉल्ट के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया तो वहीं छठे ओवर की पहली गेंद तक केकेआर ने अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन और रिंकू सिंह के भी विकेट गंवा दिए थे, जहां से उनके लिए इस मुकाबले में बड़ा स्कोर बना पाना काफी मुश्किल लग रहा था।

वेंकटेश ने संभाली पारी मिला मनीष पांडे का साथ

57 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी केकेआर की टीम को वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे की जोड़ी ने संभाला जिसमें दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए पहले टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया। वेंकटेश और मनीष के बीच छठे विकेट के लिए 62 गेंदों में 83 रनों की साझेदारी देखने को मिली। मनीष पांडे इस मुकाबले में 42 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। वहीं अय्यर ने 52 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी खेलने के साथ केकेआर का स्कोर 19.5 ओवरों में 169 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। मुंबई के लिए इस मुकाबले में नुवान तुषारा और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट हासिल किए।

मिचेल स्टार्क ने लिए 4 विकेट तो रसेल और नरेन ने भी दिखाया गेंद से कमाल

170 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम की शुरुआत भी इस मुकाबले में अच्छी नहीं देखने को मिले, जिसमें ईशान किशन सिर्फ 13 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। मुंबई इंडियंस की टीम पहले 6 ओवरों में जहां 43 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी तो वहीं उन्होंने रोहित शर्मा और नमन धीर का विकेट भी गंवा दिया। यहां से सूर्यकुमार यादव ने जरूर एक छोर से टीम की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा और हार्दिक पांड्या बल्ले से कोई खास योगदान देने में कामयाब नहीं हो सके।

सूर्या को टिम डेविड का साथ जरूर मिला लेकिन रन गति के बढ़ते दबाव के चलते वह भी 56 रनों की पारी इस मुकाबले में खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। मिचेल स्टार्क ने इस मैच में 3.5 ओवरों की गेंदबाजी में 33 रन देने के साथ 4 विकेट हासिल किए, जबकि नरेन, वरुण चक्रवर्ती और रसेल भी 2-2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच में 18.5 ओवरों में 145 रनों का स्कोर बनाने के बाद सिमट गई और उसे 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ये इस सीजन मुंबई इंडियंस टीम की 11 मैचों में 8वीं हार है।

ये भी पढ़ें

T20 World Cup 2024 के लिए अमेरिका ने किया टीम का ऐलान, U19 भारतीय कप्तान का वहां भी कटा पत्ता

साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी पाकिस्तान की टीम, तीनो फॉर्मेट की सीरीज के लिए शेड्यूल का हुआ ऐलान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement