KKR vs RR IPL 2024: आईपीएल 2024 के 31वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हैं। ये मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं, संजू सैमसन प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव के साथ इस मैच में उतरे हैं।
राजस्थान की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव किए हैं। आर अश्विन और जोस बटलर की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है। ये दोनों खिलाड़ी चोट के चलते पिछले मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे। हालांकी ये खिलाड़ी अब पूरी तरह फिट हो गए हैं और एक बार फिर प्लेइंग 11 में लौट आए हैं। हालांकि जोस बटलर बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेंगे। वह फिल्डिंग करने के लिए नहीं उतर हैं। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11-
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, वैभव अरोड़ा
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: जोस बटलर, कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, नंद्रे बर्गर
ये भी पढ़ें
आईपीएल में तहलका मचा रहे दिनेश कार्तिक, T20 इंटरनेशनल में कैसा है प्रदर्शन