
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा जिसमें पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन नए कप्तान के नेतृत्व में खेलने मैदान पर उतरेंगी, जिसमें केकेआर टीम की कप्तानी का जिम्मा अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे संभालेंगे तो वहीं आरसीबी टीम की कप्तानी इस सीजन रजत पाटीदार संभालते हुए दिखाई देंगे। पहले ही मैच में 2 जबरदस्त टीमों के बीच भिड़ंत देखने का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं, लेकिन बारिश उनका मजा किरकिरा कर सकती है, जिसमें मुकाबले के दौरान तेज बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
दूसरी पारी के दौरान तेज बारिश होने की उम्मीद
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 22 मार्च को खेले जाने वाले केकेआर और आरसीबी मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर होगी, जिसमें एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार मैच शुरू होने के दौरान जहां बारिश होने की उम्मीद लगभग 44 फीसदी है। रात 9 और 10 बजे तेज बारिश होने के आसार जताए गए हैं जो लगभग 50 से 60 फीसदी के आसपास है। ऐसे में इस मुकाबले के बारिश की वजह से रद्द होने के आसार भी बन सकते हैं। वहीं इस मैच के दौरान तापमान को लेकर बात की जाए तो वह 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है, जबकि हवा की रफ्तार 22 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।
केकेआर का आरसीबी के खिलाफ अब तक रहा पलड़ा भारी
आईपीएल में केकेआर और आरसीबी के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से केकेआर की टीम ने जहां 20 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं आरसीबी की टीम 14 मैच अपने नाम करने में कामयाब हुई है। इसके अलावा ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें 12 मैचों में से 8 में केकेआर की टीम ने जीते हैं, जबकि आरसीबी सिर्फ 4 मैचों को जीतने में कामयाब हो सकी है।
ये भी पढ़ें
IPL में सिर्फ विराट कोहली के ही नाम है अद्भुत कीर्तिमान, बाकी कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया ऐसा
IPL में साल 2008 से ही हिस्सा ले रही ये 3 टीमें, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ खिताब जीतने का सपना