कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच में एक बार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 250+ का स्कोर बना दिया है। यह इस सीजन का छठा 250+ का स्कोर है। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइजर्स के सालमी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण टीम ने 20 ओवर में 261 रन बनाए। इस सीजन सुनील नारायण को ओपनिंग करवाने का केकेआर का प्लान काफी सही सबित हुआ है। उन्होंने इस सीजन पहले ही एक शतक जड़ा है। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 32 गेंदों पर 71 रन बनाए हैं। इस दौरान सुनील नारायण ने अपने साथी खिलाड़ी फिल साल्ट के साथ मिलकर एक खास रिकॉर्ड भी बनाया है।
नारायण और साल्ट की रिकॉर्ड साझेदारी
दोनों ने गौतम गंभीर-रॉबिन उथप्पा की 121 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए केकेआर की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हासिल कर इतिहास रचा। गंभीर और क्रिस लिन के बीच 184 रन की साझेदारी अभी भी नाइट राइडर्स के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इस बीच, नारायण और साल्ट के बीच 138 रन की साझेदारी भी सीजन की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हो गई है।
आईपीएल में केकेआर के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
- 184* रन - गौतम गंभीर, क्रिस लिन बनाम गुजरात लायंस (राजकोट, 2017)
- 138 रन - सुनील नरेन, फिल साल्ट बनाम पंजाब किंग्स (कोलकाता, 2024)
- 121 रन - गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा बनाम राजस्थान रॉयल्स (अहमदाबाद, 2014)
- 113 रन - गौतम गंभीर, ब्रेंडन मैकुलम बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया (कोलकाता, 2012)
आईपीएल 2024 में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
- 138 रन - सुनील नरेन, फिल साल्ट बनाम पंजाब किंग्स, कोलकाता
- 134 रन - क्विंटन डी कॉक , केएल राहुल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ
- 131 रन - अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली
- 125 रन - फाफ डु प्लेसिस , विराट कोहली बनाम राजस्थान रॉयल्स, जयपुर
साल्ट और नरेन के शानदार साझेदारी के बाद आंद्रे रसेल, कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर की तेज पारी ने नाइट राइडर्स को आईपीएल इतिहास में अपने दूसरे सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की। इस सीजन छठी बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने 250+ का स्कोर बनाया है। यह आईपीएल इतिहास में 7वां सबसे बड़ा टीम स्कोर था, जबकि ईडन गार्डन्स में यह सबसे बड़ा स्कोर था, केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड तोड़ा हैं, चेन्नई ने साल 2023 में 235 रनों का स्कोर इसी मैदान पर बनाए थे।
यह भी पढ़ें
मिचेल स्टार्क हुए प्लेइंग 11 से बाहर, 24.75 करोड़ के खिलाड़ी के साथ क्या हुआ?
युवराज सिंह का दावा, 6 महीने में टीम इंडिया के लिए तैयार हो जाएगा ये खिलाड़ी