KKR vs PBKS IPL 2023: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2023 के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने हैं। इस मैच में केकेआर के कप्तान केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने एक स्टार खिलाड़ी का डेब्यू करवाया है। ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का खेल दिखा चुका है।
इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू
सिकंदर रजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कमाल का खेल दिखाया। उन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सभी का मन मोह लिया था। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने 10 विकेट भी हासिल किए। अब पंजाब किंग्स के लिए उन्होंने आईपीएल डेब्यू किया है।
शानदार फॉर्म में हैं सिकंदर रजा
सिकंदर रजा को आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में उन्हें पंजाब किंग्स ने उन्हें टीम में शामिल कर लिया। पंजाब किंग्स ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदा था। रजा निचले क्रम पर उतरकर विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर हैं। इसके अलावा वह गेंदबाजी में भी किफायती रहते हैं और वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे की टीम तरफ से 66 मैचों में 1259 रन बनाए हैं। वहीं, 38 विकेट चटकाए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन:
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकूल रॉय, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन:
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन इलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।