Wednesday, March 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल के इस मैच को लेकर फंसा पेंच, बदला जा सकता है शेड्यूल, BCCI भी टेंशन में

आईपीएल के इस मैच को लेकर फंसा पेंच, बदला जा सकता है शेड्यूल, BCCI भी टेंशन में

आईपीएल 2025 का शेड्यूल तो बीसीसीआई ने बहुत पहले ही जारी कर दिया था, अब तो 22 मार्च को पहला मुकाबला खेला जाना है, लेकिन इस बीच एक मैच को लेकर पेंच फंस गया है। बीसीसीआई जल्द ही इसका समाधान निकाल सकता है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Mar 18, 2025 23:16 IST, Updated : Mar 18, 2025 23:16 IST
kkr
Image Source : PTI केकेआर की टीम

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इस मैच का फैंस इंतजार कर रहे हैं और अपनी प्लानिंग भी उसी के हिसाब से तैयार कर रहे हैं। इस बीच अचानक से आईपीएल के एक मैच को लेकर पेंच फंस गया है। बीसीसीआई भी इस पूरे मामले को लेकर टेंशन में हैं। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि हो सकता है कि मैच के वेन्यू में बदलाव किया जाए। हालांकि अभी तक आखिरी फैसला नहीं लिया गया है। 

6 अप्रेल को रामनवमी होने के कारण कोलकाता में मैच होना मुश्किल

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 का शेड्यूल काफी पहले ही जारी कर दिया था। उसी दिन ये तय हो गया था कि कौन सा मैच किस दिन और कहां खेला जाएगा। इसी शेड्यूल में जिक्र है कि 6 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डेंस में एक अहम मुकाबला खेला जाएगा। इस दिन केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स और एलएसजी के बीच मुकाबला होना है। खास बात ये है कि इसी दिन यानी 6 अप्रैल को ही रामनवमी का भी त्योहार है। इस बीच अब खबर आई है कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल यानी सीएबी ने बीसीसीआई से इस मैच में बदलाव की बात कही गई है। दरअसल स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोलकाता पुलिस ने सीएबी के अधिकारियों से कहा है कि 6 अप्रैल को रामनवमी का बड़ा त्योहार है, इसलिए उस दिन मैच के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं हो पाएंगे। 

सीएबी अध्यक्ष ने की है पुलिस के आला अधिकारियों से बात

रिपोर्ट में सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली के हवाले से कहा गया है कि इस बारे में पुलिस और बाकी अधिकारियों से बात की गई है और उनकी ओर से साफ कर दिया गया है कि रामनवमी में व्यस्त होने के कारण उचित सुरक्षा के इंतजाम नहीं हो पाएंगे। गांगुली ने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस मामले को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी। 

बीसीसीआई समाधान निकालने की कोशिश में जुटा

इस बारे में जब बीसीसीआई से बात की गई तो वहां से कहा गया है कि आईपीएल का शेड्यूल का काफी व्यस्त है, इसलिए बहुत ज्यादा बदलाव तो संभव नहीं हैं, लेकिन इस बारे में जरूर विचार किया जा सकता है कि क्या इस मैच के वेन्यू में कुछ बदलाव किया जा सकता है। बीसीसीआई की ओर से इस बारे में पुष्टि की गई है कि सीएबी की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है और सभी संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही कोई ना कोई समाधान निकाला जाएगा। मजे की बात ये है कि पिछले साल भी रामनवमी के दिन कोलकाता में मैच शेड्यूल किया गया था, लेकिन बाद में इसमें भी बदलाव किया गया था। क्या इस बार भी ऐसा ही कुछ होगा, इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा। 

6 अप्रैल के बाद सीधे 21 तारीख को होगा कोलकाता में आईपीएल मैच

आईपीएल के शेड्यूल के अनुसार कोलकाता में 22 मार्च को पहले मैच के बाद 3 अप्रैल को मैच है, इसलिए दिन कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकबला होना है। 6 अप्रैल का मैच जिसको लेकर गतिरोध फंसा है, यहां का तीसरा मुकाबला होगा। 6 अप्रैल के बाद कोलकाता में अगला मैच 21 अप्रेल को होना है, इस दिन केकेआर और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने होंगी। 

यह भी पढ़ें 

श्रेयस अय्यर आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए निभाएंगे ये भूमिका, कोच रिकी पोंटिंग का भी मिला साथ

अभी तक नहीं टूटा विराट कोहली का ये कीर्तिमान, क्या इस बार होगा संभव

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement