Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. KKR vs DC Pitch Report: कोलकाता की पिच पर कौन मारेगा बाजी, यहां देखें पूरी जानकारी

KKR vs DC Pitch Report: कोलकाता की पिच पर कौन मारेगा बाजी, यहां देखें पूरी जानकारी

KKR vs DC Pitch Report: कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला जाना है। इस मैच का आयोजन कोलकाता में किया जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: April 28, 2024 16:33 IST
KKR vs DC Pitch Report- India TV Hindi
Image Source : GETTY KKR vs DC Pitch Report

KKR vs DC Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सोमवार को एक और बड़ा मुकाबला आपका इंतजार कर रहा है। इस बार ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच टक्कर होनी है। मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस सीजन पहले भी एक मैच खेला जा चुका है। जहां कोलकाता की टीम ने दिल्ली कैपिचल्स को 106 रनों से मैच हराया था। वहीं उस मुकाबले में केकेआर की टीम ने 272 रन भी बनाए थे। उस वक्त मैच दिल्ली के होम ग्राउंड में पर खेला गया था। इस बार मैच केकेआर के होम ग्राउंड पर है। जहां दिल्ली की टीम पिछली बार मिली हार का बदला लेना चाहेगी। इससे पहले कि मैच शुरू हो, आपको उस मैच की पिच रिपोर्ट के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

KKR बनाम DC मैच के लिए पिच रिपोर्ट

कोलकाता के ईडन गार्डेंस में अब तक जो भी मैच हुए हैं, उसमें हमें बड़े स्कोर देखने के लिए ​मिले हैं। अगले मैच में भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। पिछला मैच जो इस वेन्यू पर खेला गया था वहां भी पंजाब किंग्स की टीम ने केकेआर के खिलाफ 262 रन के टारगेट को चेज किया था।

ईडन गार्डेंस में विकेट पर उछाल यानी बाउंस रहता है, ऐसे में जहां बॉल बैट पर अच्छी तरह से आती है, वहीं गेंदबाजों के पास भी विकेट चटकाने का मौका रहता है। लेकिन दूसरी पारी में स्पिनर्स अपना कमाल दिखाने में कामयाब हो सकते हैं। ग्राउंड बड़ा है, इसलिए खिलाड़ी बाउंड्री पर भी खिलाड़ी कैच आउट हो सकता है। इसका बल्लेबाजों को ध्यान रखना होगा।  

दोनों टीमों का आईपीएल स्क्वाड

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकि हुसैन। 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी साव, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वास्तिक चिकारा, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिख दार सलाम, विक्की ओस्टवाल, एनरिच नोर्किया, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, गुलबदीन नैब, ललित यादव, जेक फ्रेसर-मैकगुर्क।

यह भी पढ़ें

फिल्मी दुनिया से क्रिकेट के मैदान पर पहुंची ये खिलाड़ी, टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मिला मौका

GT vs RCB Live Score: सुदर्शन- शाहरुख की बेहतरीन साझेदारी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विकेट की तलाश

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement