IPL 2023: आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसने हमेशा ही पूरी दुनिया को एक से एक शानदार क्रिकेटर दिए। वहीं टीम इंडिया को भी आईपीएल से काफी सारे अच्छे क्रिकेटर्स मिले हैं। वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्होंने अपने करियर को इसी लीग से बचा लिया। ऐसे ही एक भारतीय खिलाड़ी के बारे में हम अपनी रिपोर्ट में बात करने जा रहे हैं। ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेल चुका है, लेकिन फिर ऐसा ड्रॉप हुआ कि टीम में फिर वापस नहीं लौट पाया। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने आईपीएल में ही दमदार प्रदर्शन करके सेलेक्टर्स के दरवाजे एक बार फिर से खटखटाए हैं।
टीम इंडिया में वापसी करेगा ये स्टार खिलाड़ी?
आईपीएल 2023 के 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम थी। इस मैच में केकेआर के बल्लेबाज मुंबई के गेंदबाजों के सामने मुश्किल में नजर आए। लेकिन एक छोर पर खड़े वेंकटेश अय्यर लगातार MI के गेंदबाजों को कूटते रहे। वेंकी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 51 गेंदों पर 104 रनों की धुआंधार पारी में 6 चौके और 9 छक्के लगाए। ये खिलाड़ी मौजूदा समय पर आईपीएल की ऑरेंज कैप भी हासिल कर चुका है।
टीम इंडिया में फिर होगी वापसी?
भारत के लिए भी वेंकटेश अय्यर ने 2021 में टी20 डेब्यू किया और 2022 में उन्हें वनडे डेब्यू का भी मौका मिला। उनके नाम दो वनडे इंटरनेशनल में सिर्फ 24 रन हैं। वहीं इस फॉर्मेट में ये खिलाड़ी कोई विकेट नहीं ले पाया। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में 9 मैच खेलते हुए अय्यर ने 133 रन बनाए हैं और 5 विकेट भी झटके हैं। जब हार्दिक पंड्या ब्रेक पर थे तो अय्यर को उनके विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था। पर वह अपनी खास छाप नहीं छोड़ पाए थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे जनवरी 2022 और आखिरी टी20 इंटरनेशनल फरवरी 2022 में खेला था। यानी वह एक साल से ज्यादा समय से टीम से बाहर हैं।
आईपीएल में ये खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। पिछले 3 सीजन से वेंकी ने अपने बल्ले से खूब दम दिखाया है। वेंकटेश का आईपीएल में ये 27वां मुकाबला है। उनके नाम जहां 750 से अधिक रन दर्ज हैं तो उनका औसत भी 32 से ऊपर और स्ट्राइक रेट भी 130 से अधिक का है। भारत की टी20 स्क्वॉड से कई दिग्गजों को इस वक्त बाहर रखा जा रहा है। ऐसे में वेंकी को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में किसी सीरीज में फिर से मौका दिया जा सकता है।