Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. KKR के पर्स से काटे जाएंगे 12 करोड़ रुपए, IPL का ये नियम बना बड़ी वजह

KKR के पर्स से काटे जाएंगे 12 करोड़ रुपए, IPL का ये नियम बना बड़ी वजह

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अपने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के नाम का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया जिसके लिए कुल 63 करोड़ रुपए खर्च किए लेकिन उनके पर्स से 12 करोड़ रुपए और काटे गए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 01, 2024 13:30 IST, Updated : Nov 01, 2024 13:30 IST
Kolkata Knight Riders
Image Source : AP कोलकाता नाइट राइडर्स के पर्स से मेगा ऑक्शन से पहले काटे गए 12 करोड़ रुपए।

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 18वां सीजन साल 2025 में खेला जाएगा लेकिन उससे पहले मेगा प्लेयर ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी शामिल है जिन्होंने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया। वहीं केकेआर की टीम ने कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह का नाम शामिल है। इस तरह केकेआर ने अपने 120 करोड़ रुपए के पर्स में से कुल 57 करोड़ रुपए खर्च किए लेकिन उनके पर्स से 12 करोड़ रुपए और काटे गए हैं, जिसके पीछे आईपीएल गवर्निंग काउंसिल का एक बड़ा नियम है।

इस वजह से कटे केकेआर के खाते से 12 करोड़ रुपए

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा प्लेयर ऑक्शन से पहले रिंकू सिंह को जहां 13 करोड़ रुपए में रिटेन किया तो वहीं वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल को उन्होंने 12-12 करोड़ रुपए में रिटेन किया जबकि हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर केकेआर ने 4-4 करोड़ रुपए में रिटेन किया। अब उन्होंने जहां 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए कुल 57 करोड़ रुपए खर्च किए तो वहीं आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की तरफ से पहले ही ये हर स्लॉट के लिए एक रकम को तय कर दिया गया था, इस स्थिति में यदि रिटेन किए जाने वाले प्लेयर को उससे कम पैसे मिलते हैं तो उस स्थिति में बाकी के पैसे फ्रेंचाइजी के पर्स से काट लिए जाएंगे। केकेआर ने अपने पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी के तौर पर रिंकू सिंह को चुना जिनको उन्होंने 13 करोड़ रुपए दिए जबकि आईपीएल के नियम के तहत पहले रिटेन किए जाने वाले प्लेयर को 18 करोड़ रुपए दिए जा सकते हैं। ऐसे में केकेआर ने रिंकू सिंह को 5 करोड़ रुपए कम दिए जो उनके पर्स से काट लिए गए। वहीं ऐसे ही वरुण चक्रवर्ती को 2 करोड़ रुपए कम मिले।

तीसरे रिटेंशन के रूप में केकेआर ने 12 करोड़ रुपए सुनील नारायण को दिए जिसमें उन्होंने एक करोड़ रुपए तय स्लैब से अधिक खर्च किए। वहीं चौथे रिटेन प्लेयर को 18 करोड़ रुपए मिलने थे लेकिन केकेआर ने आंद्रे रसेल को 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया और इस तरह से उन्हें 6 करोड़ रुपए कम मिले। इस तरह से केकेआर ने खर्च तो सिर्फ 57 करोड़ रुपए किए लेकिन उनके पर्स से कुल 12 करोड़ रुपए और कम हो गए।

ऑक्शन के समय केकेआर के पास बचे सिर्फ 51 करोड़ रुपए

केकेआर की टीम ने जहां एक तरफ 4 कैप्ड और 2 अनकैप्ड प्लेयर्स को रिटेन किया है तो वहीं उनके पास अब मेगा प्लेयर ऑक्शन के समय सिर्फ 51 करोड़ रुपए में होंगे ऐसे में उनके लिए एक बेहतर प्लेयर्स को चुनना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला है।

ये भी पढ़ें

भारतीय गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया कमाल, 46 रन देकर लिए 6 विकेट

न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट मैच में जीता टॉस, दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में हुआ बदलाव

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement