Thursday, April 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025: KKR ने रच दिया इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाली बनी इकलौती टीम

IPL 2025: KKR ने रच दिया इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाली बनी इकलौती टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स ने SRH को हराकर आईपीएल 2025 में अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया है। इस जीत से उसे दो अंक मिले हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Apr 04, 2025 6:50 IST, Updated : Apr 04, 2025 11:14 IST
कोलकाता नाइट राइडर्स
Image Source : PTI कोलकाता नाइट राइडर्स

Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया। KKR की टीम ने मौजूदा सीजन अपना दूसरा मुकाबला शानदार अंदाज में जीत लिया। हैदराबाद के खिलाफ केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी के आगे हैदराबाद के बल्लेबाज सिर्फ 120 रन ही बना सके। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में ये कुल 20वीं जीत है। जीत दर्ज करते ही केकेआर ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में इतिहास रच दिया है। वह पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने आईपीएल में तीन विरोधी टीमों के खिलाफ 20 या उससे ज्यादा मैच जीते हैं। हैदराबाद से पहले KKR की टीम ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल में 20 मैच और पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में 21 मैच जीते हैं। केकेआर से पहले आईपीएल में कोई भी टीम तीन विरोधी टीमों के खिलाफ 20 या उससे ज्यादा मुकाबले नहीं जीत पाई है। 

वेंकटेश अय्यर ने खेली दमदार पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर (60 रन) और अंगकृष रघुवंशी (50 रन) ने अर्धशतक लगाए। अंत में रिंकू सिंह ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 17 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। इन प्लेयर्स की वजह से ही केकेआर की टीम 200 रन बनाने में सफल रही।

वैभव अरोड़ा ने हासिल किए तीन विकेट

इसके बाद हैदराबाद की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब 9 रनों पर ही टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। वैभव अरोड़ा ने केकेआर के लिए कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल किए। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती के खाते में भी तीन विकेट गए। आंद्रे रसेल ने दो विकेट हासिल किए। शानदार प्रदर्शन के लिए वैभव को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2025 Points Table: आईपीएल अंक तालिका में बदलाव, KKR vs SRH मैच के बाद बड़ा उलटफेर

हैदराबाद की हार के एक नहीं तीन खलनायक, एक ही मैच में टीम की खटिया हो गई खड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement