Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. KKR से 11 साल बाद अपने घर में हारी चेन्नई सुपर किंग्स, हेड कोच ने मान ली बड़ी गलती

KKR से 11 साल बाद अपने घर में हारी चेन्नई सुपर किंग्स, हेड कोच ने मान ली बड़ी गलती

केकेआर ने आईपीएल 2023 के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : May 15, 2023 13:49 IST, Updated : May 15, 2023 13:49 IST
CSK, Stephen Fleming, MS Dhoni
Image Source : IPLT20.COM स्टीफेन फ्लेमिंग और एमएस धोनी

आईपीएल 2023 का सीजन अभी तक कई मायनों में ऐतिहासिक साबित हो रहा है। इस सीजन कई बड़े-बड़े कीर्तिमान टूटते नजर आए हैं। वहीं सीजन के 61वें मुकाबले में चेपॉक के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अपना 11 साल का सूखा यहां खत्म किया। आपको बता दें कि केकेआर ने आखिरी बार सीएसके को यहां 2012 में मात दी थी और वो था फाइनल मुकाबला जिसमें मनविंदर बिसला की पारी से केकेआर की टीम चैंपियन बनी थी। अब उसके बाद 2023 में यहां केकेआर ने जीत दर्ज की है। वहीं सीएसके की इस हार के बाद उसके हेड कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने टीम की बड़ी गलती को स्वीकार कर लिया है।

केकेआर ने इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। सीएसके की इस मैच में हार के बाद प्लेऑफ को लेकर टेंशन बढ़ गई है। वहीं इस हार के बाद टीम के हेड कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने फ्रेंचाइजी की एक बड़ी भूल को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि, आईपीएल ऑक्शन में वरुण चक्रवर्ती को नहीं खरीद पाना उनकी फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी भूल रही है। जिस पर उन्होंने इस हार के बाद भी मलाल किया। ऐसा इसलिए भी क्योंकि चक्रवर्ती का सीएसके के खिलाफ रिकॉर्ड हमेशा शानदार रहा है। इस मैच में भी उन्होंने दो बड़े विकेट लेकर सुनील नरेन के साथ सीएसके के बल्लेबाजों को फंसाया था।

KKR, CSK

Image Source : PTI
केकेआर ने सीएसके को दी मात

स्टीफेन फ्लेमिंग ने जताया दुख

गौरतलब है कि चक्रवर्ती कुछ सालों तक चेन्नई के नेट गेंदबाज रहे और उन्होंने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत चेन्नई के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। चेपॉक पर आईपीएल का अपना पहला मैच खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफ स्पिनर ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, वरूण को खोने का मलाल हमें आज तक है। उन्होंने कई साल हमें नेट पर परेशान किया। हम नीलामी में उसे खरीद नहीं सके। चक्रवर्ती को पंजाब किंग्स ने 2019 में आठ करोड़ 40 लाख रूपए में खरीदा और फिर 2020 में केकेआर ने चार करोड़ में उन्हें ट्रेड कर लिया। 

नितीश राणा और वरुण चक्रवर्ती

Image Source : PTI
नितीश राणा और वरुण चक्रवर्ती

सीएसके की हार पर बोले हेड कोच

केकेआर से मिली हार के बारे में फ्लेमिंग ने कहा कि, हम हालात को पढने में नाकाम रहे। बल्लेबाजों के लिए यह कठिन मैच था। विकेट में शुरूआत मे काफी उछाल थी जो धीरे धीरे खत्म हो गई । हम इन नए हालात में खेलना अभी भी सीख रहे हैं। आपको बता दें कि चेन्नई की टीम दो साल बाद अपने घरेलू मैदान पर लौटी है। इस पूरे सीजन टीम ने दूसरे मैदानों पर अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन खुद के घर पर यानी चेपॉक में टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। यहां टीम ने सात मैच खेलते हुए चार जीते हैं तो तीन में उसे हार भी झेलनी पड़ी है। अब फिलहाल इस मैदान पर दो प्लेऑफ के मैच (क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर) होने हैं। देखना होगा सीएसके प्लेऑफ में जाती है या नहीं और अगर जाती है तो क्या पोजीशन रहती है।

यह भी पढ़ें:-

एमएस धोनी का यह आखिरी IPL सीजन? सुनील गावस्कर भी खुद को नहीं रोक पाए

RCB प्लेऑफ की रेस में बरकरार, शर्मनाक हार के बाद क्या अभी भी क्वालीफाई कर पाएगी राजस्थान?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement