Kieron Pollard Mumbai Indians : आईपीएल की बड़ी चैंपियन टीमों में से एक मुंबई इंडियंस के धाकड़ खिलाड़ियों में शुमार कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल से रिटायरमेंट ले लिया है। वे इंटरनेशनल क्रिकेट तो पहले से ही खेल रहे थे, लेकिन आईपीएल में खेल रहे थे और दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे। आज आईपीएल 2023 की रिलीज लिस्ट आनी थी, इससे पहले कि मुंबई इंडियंस की लिस्ट सामने आए, उससे पहले ही कीरोन पोलार्ड ने बड़ा धमाका कर दिया। उन्होंने ट्विटर पर आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। क्रिकेट फैंस को इस खबर ने अचानक से आश्चर्य में डाल दिया। कीरोन पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 से पहले अपने उन खिलाड़ियों में जगह दी थी, जिन्हें टीम ने रिटेन किया था, हालांकि उनका प्रदर्शन उस तरह का नहीं था, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। वैसे तो कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए बहुत सारे मैच खेले और कीर्तिमान रचे, लेकिन एक ऐसा भी रिकॉर्ड है, जो आपको शायद पता नहीं होगा।
विराट कोहली ने आईपीएल में एक ही टीम से खेले हैं सबसे ज्यादा मैच
विराट कोहली आईपीएल के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अब तक एक ही टीम से खेलते आए हैं। न तो विराट कोहली ने कभी खुद आरसीबी को छोड़ने का मन बनाया, और न ही टीम ने कभी उन्हें हटाने के बारे में सोचा। विराट कोहली आईपीएल में एक ही टीम से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए अब तक 223 मैच खेले हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर एक ही टीम से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी एमएस धोनी हैं। धोनी ने सीएसके के लिए 204 मैच खेले हैं। हालांकि धोनी दूसरी आईपीएल टीम से भी खेले हैं, जब दो साल के लिए सीएसके को आईपीएल से सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन इसके अलावा वे किसी और टीम से नहीं खेले। इसके बाद तीसरे नंबर पर कीरोन पोलार्ड का नाम है। पोलार्ड ने अपनी टीम यानी मुंबई इंडियंस के लिए 189 मैच खेले हैं। पोलार्ड पहले सीजन से तो नहीं खेल रहे हैं, लेकिन जब से उन्होंने खेला, मुंबई इंडियंस के साथ ही जमे रहे। इससे उनका अपनी टीम के लिए योगदान और समर्पण जाना जा सकता है।
रोहित शर्मा और सुरेश रैना का नाम भी लिस्ट में शामिल
इस लिस्ट में वैसे तो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम आता है। रोहित शर्मा ने अपनी टीम के लिए 182 मैच खेले हैं, हालांकि शुरुआती सीजन में रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते थे, बाद में उनकी एंट्री मुंबई इंडियंस में हुई और उनके आने से ही मुंबई इंडियंस की किस्मत चमकी और टीम ने आईपीएल जीतने की शुरुआत की। लिस्ट में पांचवें नंबर पर सुरेश रैना का भी नाम है। सुरेश रैना ने सीएसके के लिए 176 मैच खेले हैं। हालांकि वे भी दो साल के लिए गुजरात लायंस गए थे और इस टीम की कप्तानी भी कर रहे थे। इससे समझा जा सकता है कि इन खिलाड़ियों का अपनी अपनी टीम के लिए क्या योगदान है।