Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कीरोन पोलार्ड ने पाकिस्तान दौरे से हटने का फैसला लिया, जानें वजह

कीरोन पोलार्ड ने पाकिस्तान दौरे से हटने का फैसला लिया, जानें वजह

पोलार्ड के अलावा एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसल और लेंडल सिमंस व्यक्तिगत कारणों से अनुपलब्ध हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: December 05, 2021 23:35 IST
Kieron Pollard decided to withdraw from Pakistan tour, know the reason- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Kieron Pollard decided to withdraw from Pakistan tour, know the reason

Highlights

  • वेस्टइंडीज को 13 से 22 दिसंबर तक कराची नेशनल स्टेडियम में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे खेलने हैं।
  • कीरोन पोलार्ड ने हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते दौरे से हटने का फैसला लिया है।
  • पोलार्ड के अलावा लुईस, हेटमायर, रसल और सिमंस भी पाक दौरे का हिस्सा नहीं होंगे।

सेंट जोंस। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टी20 विश्व कप में लगी हैमस्ट्रिंग चोट से समय पर नहीं उबरने के कारण पाकिस्तान के आगामी दौरे से रविवार को हटने का फैसला किया। पोलार्ड की जगह वनडे टीम में डेवोन थॉमस लेंगे जबकि टी20 में उनकी जगह ऑल राउंडर रोवमैन पॉवेल को शामिल किया जायेगा। 

IND vs NZ: अक्षर पटेल ने साल 2021 को बताया अपना ड्रीम ईयर

पोलार्ड के अलावा एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसल और लेंडल सिमंस व्यक्तिगत कारणों से अनुपलब्ध हैं।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि जनवरी 2022 में आयरलैंड और इंग्लैंड के आगामी घरेलू दौरों से पहले उनकी चोट का आकलना किया जायेगा। वेस्टइंडीज को 13 से 22 दिसंबर तक कराची नेशनल स्टेडियम में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे खेलने हैं। 

ODI सीरीज़ ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में वेस्टइंडीज की चौथी सीरीज़ होगी। बता दें, वर्ल्ड कप सुपर लीग के जरिए सात टीमें भारत में ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के ओटोमेटिक क्वालीफाई कर सकती है।

IND vs NZ: मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी से सीख लेकर मैदान पर उतरे थे डेरेल मिचेल

वेस्टइंडीज वनडे टीम:  शाई होप (कप्तान), डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड , ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर।

वेस्टइंडीज टी20 टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ , ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement