Tuesday, April 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर कोच ने दिया बड़ा बयान, उनकी वापसी को लेकर कह दी ऐसी बात

रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर कोच ने दिया बड़ा बयान, उनकी वापसी को लेकर कह दी ऐसी बात

रोहित शर्मा को लेकर MI के बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड ने कहा कि कुछ मैचों में कम स्कोर के आधार पर बल्लेबाज उनका आकलन नहीं किया जाना चाहिए।

Written By: Hitesh Jha
Published : Apr 04, 2025 8:56 IST, Updated : Apr 04, 2025 11:18 IST
Rohit Sharma
Image Source : PTI रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। स्टार बल्लेबाज ने इस सीजन में अब तक तीन मैचों में केवल 21 रन बनाए हैं। पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को इस सीजन के अपने पहले तीन मैचों में से दो में हार का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा पिछले कई महीनों से खराब फॉर्म से परेशान हैं। 37 वर्षीय रोहित का फ्लॉप शो पिछले साल घर पर खेली गई न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से चला आ रहा। हिटमैन का बल्ला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी खामोश रहा उसके बाद हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी वो अच्छी लय में नहीं दिखे थे।

रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरे कायरन पोलार्ड

इस बारे में बात करते हुए, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कायरन पोलार्ड ने कहा कि हर खिलाड़ी खराब फॉर्म से गुजरता है और उन्हें उम्मीद है कि रोहित जल्द ही फॉर्म हासिल कर लेंगे। पोलार्ड ने कहा कि रोहित को अपने क्रिकेट का आनंद लेने की आजादी दी जानी चाहिए और उन्होंने कहा कि उनका मानना ​​है कि फैंस जल्द ही टूर्नामेंट में उनकी तारीफ करेंगे। कायरन पोलार्ड ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कहा, रोहित का नाम इतिहास में, रिकॉर्ड बुक में दर्ज है। वह खेल का लीजैंड है। कुछ मैचों में कम स्कोर के आधार पर उसका आकलन नहीं होना चाहिए।

रोहित जल्द ही खेलेंगे बड़ी पारी

पोलार्ड ने उम्मीद जताई है कि वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन उनके उपर इसको लेकर दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, कई बार खिलाड़ी रन नहीं बना पाते। एक खिलाड़ी के तौर पर वह अपने खेल का आनंद ले रहा है और उस पर दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए। पोलार्ड ने आगे कहा, उन्हें यकीन है कि रोहित जल्द ही एक बड़ी पारी खेलेंगे और हम उसकी तारीफों के पुल बांधते दिखेंगे। फिर हम किसी नए गर्म मुद्दे पर बात करेंगे। मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान रोहित ने IPL 2025 में अब तक तीन मैचों में 0, 8 और 13 रन बनाए हैं। अब रोहित की कोशिश रहेगी कि वो जल्द से जल्द से अपने इस खराब फॉर्म से बाहर आएं और टीम के लिए बड़ी पारी खेलें।

यह भी पढ़ें

IPL 2025: KKR ने रचा दिया इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाली बनी इकलौती टीम

सुनील नरेन ने KKR के लिए किया ऐतिहासिक कारनामा, बने ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement