Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. करुण नायर नहीं ले रहे रुकने का नाम, अविश्वसनीय औसत से बना रहे रन; सेलेक्टर्स के लिए खड़ी हुई मुश्किल

करुण नायर नहीं ले रहे रुकने का नाम, अविश्वसनीय औसत से बना रहे रन; सेलेक्टर्स के लिए खड़ी हुई मुश्किल

Vijay Hazare Trophy 2024-25: करुण नायर का विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बल्ले से अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें सेमीफाइनल मैच में भी वह 88 रनों की नाबाद पारी खेलने में कामयाब रहे। नायर अभी तक इस टूर्नामेंट में सिर्फ एकबार ही आउट हुए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 16, 2025 18:34 IST, Updated : Jan 16, 2025 18:34 IST
Karun Nair
Image Source : BCCI DOMESTIC/X करुण नायर: सेमीफाइनल में खेली 88 रनों की नाबाद पारी।

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला वडोदरा के स्टेडियम में विदर्भ और महाराष्ट्र की टीम के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में विदर्भ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 380 रनों का स्कोर बनाया जिसमें उनके दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों के बल्ले से जहां शतकीय पारी देखने को मिली तो वहीं टीम के कप्तान करुण नायर भी अपने बल्ले का कमाल दिखाने में कामयाब रहे। नायर का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है, जिसमें सेमीफाइनल मुकाबले में भले ही वह अपने शतक से 12 रन दूर रह गए लेकिन इसके बावजूद वह 44 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 88 रनों की नाबाद पारी खेलने में कामयाब रहे जिसमें उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के भी लगाए।

नायर ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में बनाए 752 के औसत से रन

करुण नायर का बल्ला घरेलू क्रिकेट के इस सीजन लगातार जमकर बोल रहा है, जिसमें विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में उनका विकेट हासिल करना गेंदबाजों के लिए किसी अबूझ पहेली से कम साबित नहीं हुआ है। नायर 8 मैचों में 7 बार बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे जिसमें 6 बार वह नाबाद पवेलियन लौटे हैं ऐसे में उनका बल्लेबाजी औसत भी अविश्वसनीय देखने को मिला है। नायर विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर काबिज हैं, जिसमें उन्होंने 752 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 752 रन बनाए हैं। इस दौरान करुण नायर ने 5 शतकों के अलावा एक अर्धशतकीय पारी भी खेली है।

करुण नायर ने अपने प्रदर्शन से बढ़ाई सेलेक्टर्स की मुश्किलें

भारतीय टीम को जहां 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है तो वहीं इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हिस्सा लेना है। टी20 सीरीज के लिए जहां सेलेक्टर्स ने टीम का ऐलान कर दिया है तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया जाना है। ऐसे में करुण नायर के इस प्रदर्शन से सेलेक्टर्स के लिए उन्हें अब नजरअंदाज करना काफी मुश्किल जरूर हो गया है। इसके पीछे बड़ी वजह भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन भी है जिसके चलते नायर टीम में जगह पाने के हकदार भी दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया का धाकड़ खिलाड़ी हुआ पूरी तरह से फिट, चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकता है कमबैक

WTC फाइनल की रेस से बाहर हो चुका पाकिस्तान, अब इस टीम से अपने घर पर खेलेगा मुकाबला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement