Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Kapil Dev on Virat Kohli: कपिल देव का विराट कोहली की टीम में जगह पर बहुत बड़ा बयान, जानकर चौंक जाएंगे

Kapil Dev on Virat Kohli: कपिल देव का विराट कोहली की टीम में जगह पर बहुत बड़ा बयान, जानकर चौंक जाएंगे

विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी लगाए ढाई साल से ज्यादा वक्त हो चुका है। उन्होंने पिछला शतक नवंबर 2019 में लगाया था और तब से लगातार अपनी फॉर्म की तलाश कर रहे हैं।

Written By: Ranjeet Mishra
Published : Jul 09, 2022 16:11 IST, Updated : Jul 09, 2022 16:11 IST
Kapil Dev and Virat Kohli
Image Source : GETTY Kapil Dev and Virat Kohli

Highlights

  • विराट कोहली का खराब फॉर्म लगातार जारी
  • कोहली ने नवंबर 2019 में लगाई थी पिछली इंटरनेशनल सेंचुरी
  • विंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में कोहली को आराम

Kapil Dev on Virat Kohli: भारत के सर्वकालीन महानतम ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली को लेकर ऐसी बात कह दी है, जो अब तक कोई और कहने की हिम्मत नहीं जुटा सका। उन्होंने साफ लहजे में बात करते हुए कोहली को टीम इंडिया से बाहर करने की बात कही है।

आज की तारीख में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त कंपिटीशन है। चाहे खेल का सबसे बड़ा फॉर्मेट टेस्ट हो या सबसे छोटा टी20, हर तरफ एक जगह के लिए कई दावेदार हैं। इस स्थिति को देखते हुए कपिल देव ने कहा कि अगर रविचंद्रन अश्विन जैसे टैलेंटेड बॉलर को टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है, तो लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे विराट कोहली को भी टी20 टीम से बाहर करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

अश्विन की तरह कोहली भी हो सकते हैं बाहर

विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी लगाए ढाई साल से ज्यादा वक्त हो चुका है। उन्होंने पिछला शतक नवंबर 2019 में लगाया था और तब से लगातार अपनी फॉर्म की तलाश कर रहे हैं। इस हालात को ध्यान में रखकर कपिल ने कहा, “अगर आप टेस्ट के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अश्विन को टीम से बाहर बैठा सकते है तो विश्व का नंबर एक खिलाड़ी भी बाहर बैठ सकता है।”

बढ़िया प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मिले पूरा मौका

भारत को 1983 में पहली बार विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान का मानना है कि अगर इंडियन टीम मैनजमेंट लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को पूरा मौका नहीं देगा तो यह उनके साथ नाइंसाफी होगी। कपिल ने एक मीडिया कंपनी से कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि विराट कोहली रन बनाए लेकिन इस समय कोहली उस तरह से नहीं खेल रहे है जिसके लिए वे जाने जाते हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपना नाम बनाया है और अगर वह परफॉर्म नहीं करेंगे तो नए खिलाड़ियों को आप बाहर नहीं रख सकते हैं।’’

पूर्व भारतीय कप्तान ने युवा खिलाड़ियों से इसी तरह लगातार बढ़िया प्रदर्शन करते रहने की अपील की। उनका मानना है कि इससे टीम में कंपिटीशन का लेवल ऊंचा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि नए खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन करें कि विराट के लिए चीजें मुश्किल हों और विराट इस तरह से वापसी करें कि नए खिलाड़ियों को अपना स्तर और ऊंचा करना पड़े। मैं चाहता हूं कि दोनों में अच्छी कंपिटीशन हो। विराट को इस तरह से सोचना चाहिए कि वह एक समय टीम के टॉप बल्लेबाज थे और इस टीम में भी उन्हें ऐसा ही करना है। यह टीम के लिए अच्छी समस्या है।’’

विंडीज दौरे पर कोहली के आराम को बाहर होना समझिए

कपिल ने कहा कि वेस्टइंडीज दौरे से विराट का ‘आराम’ लेना उनके लिए टीम से ‘बाहर’ होना माना जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘आप चाहे तो इसे रेस्ट कह लें या फिर टीम से बाहर होना कह सकते है। इस पर हर किसी का अपना विचार हो सकता है। अगर चयनकर्ताओं ने उनका चयन नहीं किया है तो इसका कारण यह हो सकता है कि बड़े खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail