Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कपिल देव और सुनील गावस्कर ने किया विश्वनाथ की आत्मकथा ‘रिस्ट एश्योर्ड’ का विमोचन

कपिल देव और सुनील गावस्कर ने किया विश्वनाथ की आत्मकथा ‘रिस्ट एश्योर्ड’ का विमोचन

दिन-रात्रि टेस्ट के डिनर ब्रेक के दौरान महान भारतीय खिलाड़ियों कपिल देव और सुनील गावस्कर ने संक्षिप्त समारोह में किताब का विमोचन किया। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : March 12, 2022 20:55 IST
Gundappa Viswanath
Image Source : GETTY IMAGES Gundappa Viswanath

Highlights

  • भारत के महान खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं गुंडप्पा विश्वनाथ
  • भारत के लिए 91 टेस्ट मैचों में गुंडप्पा विश्वनाथ ने बनाए 6080 रन
  • बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी आयोजन में मौजूद रहे

पूर्व भारतीय कप्तान गुंडप्पा विश्वनाथ की आत्मकथा ‘रिस्ट एश्योर्ड’ का शनिवार को भारत और श्रीलंका के बीच दिन-रात के दूसरे टेस्ट के पहले दिन विमोचन किया गया। भारतीय इतिहास के टॉप के बल्लेबाजों में शामिल और अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले विश्वनाथ की जीवनी के सह लेखक वरिष्ठ पत्रकार आर कौशिक हैं। दिन-रात्रि टेस्ट के डिनर ब्रेक के दौरान महान भारतीय खिलाड़ियों कपिल देव और सुनील गावस्कर ने संक्षिप्त समारोह में किताब का विमोचन किया। 

पहले ठुकरा दिया था किताब का प्रस्ताव 

बाद में मीडिया से बात करते हुए 73 साल के विश्वनाथ ने कहा कि उन्होंने शुरुआत में कौशिक के विचार को ठुकरा दिया था, लेकिन बाद में उनके परिवार ने उन्हें मनाया। भारत के लिए 91 टेस्ट में 6080 रन बनाने वाले विश्वनाथ ने कहा कि मेरे साथ जिस तरह का बर्ताव किया गया वह शानदार है। विश्व क्रिकेट के दो महान खिलाड़ियों सुनील गावस्कर और कपिल कपिल के बीच खड़ा होना। मेरे साथ अश्विसनीय बर्ताव हुआ। 

गुंडप्पा विश्वनाथ के बहुत बड़े प्रशंसक है कपिल देव
कपिल ने कहा कि क्रिकेट के प्रशंसक के रूप में उन्होंने पहला आटोग्राफ विश्वनाथ का लिया था और उन्होंने इसे अभी भी सहेजकर रखा है। उन्होंने कहा कि इस किताब को 20 साल पहले लिखा जाना चाहिए था। काश मैं उनकी तरह बन पाता और उनकी तरह व्यवहार कर पाता। मैं हमेशा उनकी तरफ देखता था। खेल के सच्चे दूत। भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल ने कहा कि वह मेरे सर्वकालिक हीरो हैं। इस मौके पर मौजूद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि भारत के लिए खेलने की इच्छा रखने वाले युवा खिलाड़ियों को यह किताब पढ़कर खेल के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement