इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट में बेसिन रिजर्व में खेला जा रहा है। इस मैच में अभी तक न्यूजीलैंड ने 252 रनों की बढ़त ले ली है। दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन ने आतिशी पारी खेली और सभी का दिल जीत लिया। इस पारी के साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा ही है, उन्होंने भारत के वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया।
केन विलियमसन ने किया बड़ा कमाल
केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ 282 गेंदों में 132 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल थे। टेस्ट क्रिकेट में विलियमसन का ये 26वां शतक है। न्यूजीलैंड की टीम एक समय इंग्लैंड के खिलाफ कमजोर पड़ती हुई नजर आ रही थी, लेकिन विलियमसन की पारी की वजह से न्यूजीलैंड अब मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। उन्होंने विकेट पर टिककर बैटिंग की और मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए।
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाते ही केन विलियमसन न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 92 टेस्ट मैचों में 7787 रन बनाए हैं। उन्होंने रॉस टेलर को पीछे छोड़ दिया है। टेलर ने न्यूजीलैंड की टीम के लिए 112 पारियों में 7683 रन बनाए हैं।
इन भारतीय दिग्गजों को पछाड़ा
केन विलियमसन के इंटरनेशनल क्रिकेट में 340 पारियों में कुल 39 शतक (26 टेस्ट और 13 वनडे) हो गए हैं। वहीं, भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 38 शतक जमाए हैं। सहवाग ने ये शतक 374 पारियों में और गांगुली ने 424 पारियों में जड़े थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में 39 शतक लगाते ही विलियमसन ने पाकिस्तान के मोहम्मद युसुफ और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान की बराबरी कर ली है।
यह भी पढ़े:
सिर्फ 2 विकेट लेते ही कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे अश्विन, टेस्ट क्रिकेट में करेंगे ये कमाल
इस खिलाड़ी ने T20 क्रिकेट में पहली बार किया ये कारनामा, रोहित-कोहली जैसे दिग्गज छूट गए काफी पीछे