Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. केन विलियमसन के नाम ऐतिहासिक कीर्तिमान, न्यूजीलैंड की ओर से पहली बार हुआ ऐसा बड़ा करिश्मा

केन विलियमसन के नाम ऐतिहासिक कीर्तिमान, न्यूजीलैंड की ओर से पहली बार हुआ ऐसा बड़ा करिश्मा

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने नया कीर्तिमान रच दिया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 30, 2024 8:47 IST, Updated : Nov 30, 2024 8:52 IST
Kane Williamson
Image Source : GETTY केन विलियमसन

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं। ये मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच का 28 नवंबर से आगाज हुआ था जिसमें पहले दिन न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 319 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 348 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में इंग्लैंड की बल्लेबाजी शानदार रही। इंग्लिश टीम ने पलटवार करते हुए हैरी ब्रूक की शानदार 171 रनों की पारी के दम पर 499 रनों का स्कोर खड़ा किया। ब्रूक के अलावा ऑली पोप ने 77 और बेन स्टोक्स ने 80 रनों का योगदान दिया।

तीसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी का आगाज बेहद खराह रहा। टीम ने 23 रन पर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके बाद केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने मोर्चा संभालते हुए चायकाल तक टीम का स्कोर 62/2 रन के स्कोर तक ले गए। इस दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने नया इतिहास रच दिया। 

केन विलियमसन ने छुआ ऐतिहासिक मुकाम

पहली पारी में 93 रनों की शानदार पारी खेलने वाले केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी क दौरान जैसे ही 26वां रन पूरा किया, वैसे ही उन्होंने टेस्ट में 9000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही विलियमसन 9000 टेस्ट रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले कोई भी कीवी बल्लेबाज इस आंकड़े को नहीं छू सका था। केन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 9 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 19वें बल्लेबाज बन गए हैं। 

केन विलियमसन ने 103वें टेस्ट मैच में इस ऐतिहासिक मुकाम को हासिल किया। उन्होंने 182वीं पारी में 9000 रन पूरे किए। इस तरह वह टेस्ट में 5वें सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। केन से पहले सबसे तेज 9000 रन पूरे करने का बड़ा कारनामा स्टीव स्मिथ, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा और यूनिस खान ने किया था।

सबसे तेज 9000 टेस्ट रन (मैचों के हिसाब से)

  • 99 - स्टीव स्मिथ
  • 101 - ब्रायन लारा
  • 103 - कुमार संगकारा
  • 103 - यूनिस खान
  • 103 - केन विलियमसन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement