Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कगिसो रबाडा ने टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेला, नया मुकाम भी छुआ

कगिसो रबाडा ने टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेला, नया मुकाम भी छुआ

Kagiso Rabada : रोहित शर्मा के रूप में आज के दिन का पहला विकेट ​लेकर कगिसो रबाडा ने सनसनी सी मचा दी। इसके बाद एक के बाद एक पांच विकेट लेकर रबाडा ने भारतीय क्रिकेट टीम को बैकफुट पर ढकेलने का काम किया।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 26, 2023 18:45 IST, Updated : Dec 26, 2023 18:45 IST
Kagiso Rabada
Image Source : GETTY कगिसो रबाडा

Kagiso Rabada IND vs SA 1st Test :  ​साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने टीम इंडिया को बुरी तरह से संकट में ढकेल दिया है। जिस वक्त भारत के सात विकेट गिरे थे, उसमें से पांच तो केवल कगिसो रबाडा ने ही अपने नाम कर लिए थे। ये पहली बार है, जब कगिसो रबाडा ने भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट में पांच विकेट चटकाए हैं। इन पांच विकेट के साथ ही उन्होंने एक और नया मुकाम छू लिया है। टीम इंडिया वैसे तो साउथ अफ्रीका के किसी भी गेंदबाज को ठीक से नहीं खेल पाई, लेकिन सबसे ज्यादा परेशान रबाडा ने ही किया। 

कगिसो रबाडा ने रोहित शर्मा को आउट कर किया विकेट लेने का आगाज 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आई। खास बात ये रही कि साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो बाद में सही भी साबित हुआ। सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सारी उम्मीदें शुभमन​ गिल और विराट कोहली पर थी। विराट कोहली तो जम भी गए थे और पिच को अच्छी तरह से समझ भी लिया था, लेकिन इसके बाद कगिसो रबाडा ने उन्हें भी अपना शिकार बना लिया। 

रबाडा ने टीम इंडिया के खिलाफ लिए 5 विकेट 

कगिसो र​बाडा ने भारतीय टीम के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में पहली बार पांच विकेट चटकाए हैं। रबाडा ने जब पांच विकेट लिए ​थे, जब तक उन्होंने 14 ओवर की गेंदबाजी में 37 रन ही खर्च किए और तीन ओवर मेडेन डाल थे। रबाडा ने सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा को चलता किया। इसके बाद विराट कोहली को आउट कर एक तरह से टीम इंडिया की रीढ़ ही तोड़कर रख दी। वे यहीं नहीं रुके। रबाडा ने श्रेयस अय्यर को क्लीन बोल्ड करने के बाद रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर को भी चलता कर दिया। इससे टीम इंडिया उबर ही नहीं पाई। 

कगिसो ​रबाडा ने पूरे किए 500 इंटरनेशनल विकेट 

इसके साथ ही रबाडा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 500 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। इस मैच से पहले उनके 495 विकेट हो चुके थे। उनके करियर की बात करें तो  उन्होंने 60 टेस्ट खेलकर 285 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 101 वनडे मुकाबले खेलकर उनके नाम 157 विकेट दर्ज हैं। टी20 इंटरनेशनल में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 56 मैचों में 58 विकेट अपने नाम किए हैं। 

टीम इंडिया के पेसर्स पर भी होगी नजर 

हालांकि कगिसो रबाडा की गेंदबाजी के पीछे पिच से मदद भी मिलना रहा। बाउंस और स्विंग से उन्होंने भारतीय टीम को खूब परेशान किया। टीम इंडिया अब यहां से अगर 200 रन तक पहुंच जाए तो बड़ी बात होगी। इसके बाद देखन ये दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम के गेंदबाज भी इसी तरह से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर पाएंगे। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

WTC : विराट कोहली ने रोहित शर्मा को ढकेला पीछे, अब बने नए शहंशाह

कगिसो रबाडा ने रोहित शर्मा को आउट कर रचा कीर्तिमान, टिम साउदी रह गए पीछे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement