Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कगिसो रबाडा ने ICC रैंकिंग में हासिल किया पहला स्थान, बेन स्टोक्स के घर हुई चोरी; खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

कगिसो रबाडा ने ICC रैंकिंग में हासिल किया पहला स्थान, बेन स्टोक्स के घर हुई चोरी; खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

Sports Top 10: आईसीसी की तरफ से जारी की लेटेस्ट टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में साउथ अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के घर पर चोरी हो गई है, जिसमें ज्वैलरी और कीमती सामान चोर चुराकर ले गए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Updated on: October 31, 2024 12:24 IST
INDIA TV- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV INDIA TV

Sports Top 10: आईसीसी की तरफ से 30 अक्टूबर को जारी की गई नई टेस्ट रैंकिंग में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत जहां टॉप-10 से बाहर हो गए हैं, तो वहीं टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भी उठापटक देखने को मिली है, जिसमें पिछले हफ्ते नंबर-1 की पोजीशन पर रहने वाले जसप्रीत बुमराह को रैंकिंग में नुकसान हुआ है तो वहीं अब कगिसो रबाडा ने पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है। इसके अलावा पाकिस्तान दौरा खत्म करने के बाद घर लौटे इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया कि उनके घर पर चोरी हो गई है। बेन स्टोक्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए ये बड़ा खुलासा किया।

तैजुल इस्लाम ने तोड़ा शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चट्टोग्राम टेस्ट मैच में बांग्लादेश टीम के स्पिन गेंदबाज तैजुल इस्लाम ने 5 विकेट हासिल किए जिसके दम पर उन्होंने शाकिब अल हसन का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। खास बात ये है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तैजुल का ये तीसरा 5 विकेट हॉल है। वह अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले बांग्लादेशी बॉलर बन गए हैं। उन्होंने शाकिब अल हसन को पीछे करके नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एंड्रयू मैकडोनाल्ड के कार्यकाल को बढ़ाया आगे

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम के मौजूदा हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के कार्यकाल को साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक बढ़ाने का फैसला लिया है। पहले एंड्रयू मैकडोनाल्ड का कार्यकाल साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के साथ खत्म हो रहा था, जिसे अब एक और साल के लिए बढ़ा दिया गया है। एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी को संभाला था जब अचानक साल 2022 के बीच जस्टिन लैंगर ने इस जिम्मेदारी को छोड़ने का फैसला किया था।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पैट कमिंस का बयान आया सामने

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत दर्ज की है। वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस का भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। पैट कमिंस ने अपनी किताब के विमोचन के अवसर पर कहा कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत वह महत्वपूर्ण चीज है जिसे मैं अपने नाम पर जोड़ना चाहता हूं। विशेष कर घरेलू धरती पर ऐसा करना महत्वपूर्ण होता है। जब भी हम घरेलू धरती पर खेलते हैं तो मेरी तरह ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर क्रिकेट प्रेमी हमसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। भारत एकमात्र ऐसी टीम है जिसे ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पिछली 16 टेस्ट सीरीज में नहीं हराया है।

विराट कोहली और ऋषभ पंत टॉप-10 से आउट

आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में इस बार भयंकर बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों ने जिस तरह का खराब प्रदर्शन पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया है, उसके बाद बड़े खिलाड़ी आईसीसी रैंकिंग में काफी नीचे चले गए हैं। इस बार आईसीसी की ओर से जो नई रैंकिंग जारी की गई है, उसमें भी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट पहले नंबर पर काबिज हैं। उनकी रेटिंग 903 हो गई है। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 813 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर कायम हैं। इस बीच बड़ा उलटफेर ये हुआ है कि भारतीय टीम के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 5 स्थान नीचे आ गए हैं। अब वे टॉप-10 से बाहर होकर सीधे नंबर 11 पर चले गए हैं। ये उनके लिए बड़ा झटका है। विराट कोहली को भी एक ही झटके में 6 स्थानों का नुकसान हुआ है। वे अब 688 की रेटिंग के साथ नंबर 14 पर चले गए हैं। उन्हें भी टॉप 10 से बाहर होना पड़ा है।

नोमान अली ने टॉप-10 में बनाई जगह

आईसीसी की तरफ से जारी लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में काफी हलचल देखने को मिली है, जिसमें कई प्लेयर्स जो पहले टॉप-10 का हिस्सा थे उनकी रैंकिंग में बड़ी गिरावट देखने को मिली जबकि कुछ नए खिलाड़ियों की टॉप-10 में एंट्री हुई है। इसमें एक नाम पाकिस्तानी टीम बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज नोमान अली का शामिल है जिनका हाल में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। नोमान ने सीधे 8 स्थानों की छलांग लगाने के साथ टॉप-10 में अब अपनी जगह बना ली है। नोमान अली के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 2 मैचों में खेलते हुए कुल 20 विकेट हासिल किए जिसमें उनका औसत सिर्फ 13.85 का था और इस दौरान उन्होंने 2 पारियों में 5-5 विकेट भी अपने नाम किए। नोमान ने अपने इस प्रदर्शन के दम पर सीधे 8 स्थानों की छलांग आईसीसी की तरफ से जारी नई टेस्ट रैंकिंग में लगाई है, जिसमें उन्होंने वह अब 9वें नंबर पर हैं।

कगिसो रबाडा ने हासिल किया नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज का तमगा

आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अब नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। उनकी रेटिंग बढ़कर 860 की हो गई है। उन्होंने एक साथ तीन स्थानों की छलांग लगाकर ये मुकाम हासिल किया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर जोश हेजलवुड आ गए हैं। उन्हें भी एक स्थान का फायदा हुआ है। उनकी रेटिंग अब 847 की है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्हें दो स्थानों का नुकसान उठाना पड़ा है। उनकी रेटिंग अब घटकर 846 हो गई है। वहीं रविचंद्रन अश्विन को भी नुकसान हुआ है। वे अब दो स्थान नीचे खिसक कर नंबर चार पर चले गए हैं।

साउथ अफ्रीका ने टेस्ट मैच की एक पारी में जड़े कुल 17 छक्के

साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम टेस्ट मैच में जहां अपनी पहली पारी में कुल 575 रन बनाए तो वहीं उनकी इस पारी में कुल 17 छक्के देखने को मिले। साउथ अफ्रीका ने 17 छक्के जड़ते हुए टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामलें में तीसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी की। ऑस्ट्रेलिया ने 21 साल पहले 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 17 छक्के जड़े थे। एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है।

मुंबई की पिच को लेकर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने दिया बयान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का नतीजा आ चुका है। बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट जीतने के बाद न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में बाजी मारी और पहली बार भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का बड़ा कारनामा कर दिखाया। दूसरी तरफ भारतीय टीम को 12 साल में घर में टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी। अब मेजबान टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है जिसको टालने के लिए उसे किसी भी हाल में तीसरा टेस्ट जीतना या ड्रॉ कराना होगा। तीसरे टेस्ट का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से आगाज होगा जिसकी पिच को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन यानी MCA से टर्निंग पिच की डिमांड की है। इस पर अब टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर का बड़ा बयान आया है। नायर ने इस बात से इनकार किया कि स्पिन की अनुकूल पिचें बनाई जा रही हैं। अभिषेक नायर ने कहा कि वे टेस्ट मैचों में अपनी जरूरत के हिसाब से पिच तैयार नहीं करवाते। 

बेन स्टोक्स के घर पर हुई चोरी

इंग्लैंड क्रिकेट से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान दौरा खत्म करने के बाद घर लौटे इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया कि उनके घर पर चोरी हो गई है। बेन स्टोक्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए ये बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब वह इंग्लैंड टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर थे तो चोर उनके घर से ज्वैलरी और कीमती सामान चुराकर ले गए। ये घटना इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के दौरान खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान घटी। बेन स्टोक्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि गुरुवार यानी 17 अक्टूबर की शाम को कुछ नकाबपोश चोरों ने उत्तर पूर्व में कैसल ईडन एरिया में स्थित उनके घर में चोरी की।

गैरी कर्स्टन के इस्तीफे पर पीसीबी चीफ का आया बयान

पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंच चुकी है, जहां उसे लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। इस दौरे की शुरुआत 4 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ होगी। वहीं इस दौरे पर रवाना होने से पहले पाकिस्तानी टीम को एक बड़ा झटका उस समय लगा जब सिर्फ 6 महीने पहले लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में हेड कोच के पद पर नियुक्त किए गए गैरी कर्स्टन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पीसीबी के लिए ये काफी बड़ा झटका था क्योंकि टीम ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे पर जाने वाली थी। वहीं अब इसपर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कर्स्टन के इस कदम को लेकर साफतौर पर अपनी नाखुशी को जाहिर की है। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी का अब उनके इस फैसले पर पहला रिएक्शन सामने आया है। मोहसिन नकवी ने अपने एक बयान में अनऔपचारिक चर्चा के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि कर्स्टन ने पीसीबी के साथ कॉन्ट्रैक्ट तोड़कर उसमें शामिल कुछ शर्तों का उल्लंघन भी किया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement