Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कगिसो रबाडा ने वो कर दिखाया जो कभी नहीं हुआ, अश्विन और चहल को पछाड़ बने दुनिया के पहले गेंदबाज

कगिसो रबाडा ने वो कर दिखाया जो कभी नहीं हुआ, अश्विन और चहल को पछाड़ बने दुनिया के पहले गेंदबाज

कगिसो रबाडा ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा कारनामा कर दिया है। रबाडा SA20 लीग के इतिहास में एक बड़ा महाकीर्तिमान रचने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 14, 2025 9:20 IST, Updated : Jan 14, 2025 9:59 IST
MICT X
Image Source : GETTY कगिसो रबाडा

SA20 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले साउथ अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज ने इतिहास रच दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीका ने 13 जनवरी को अपनी टीम का ऐलान किया। इसके एक दिन बाद ही साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने वो कर दिखाया जो आज से पहले SA20 लीग में कभी भी देखने को नहीं मिला था। साउथ अफ्रीका में खेली जा रही SA20 लीग में 13 जनवरी को एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच छठा मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई केप टाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। MI की ओर से रीजा हेंड्रिक्स ने 37 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 59 रन बनाए। वहीं, वैन डेर डुसेन ने 33 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। पार्ल रॉयल्स की ओर से दयान गलीम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में किए।

एमआई ने दिया 173 रनों का टारगेट

एमआई केप टाउन के 172 रनों का पीछा करने उतरी पार्ल रॉयल्स की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में आगाज किया। पहले 3 ओवरों में ही 38 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। इसके बाद जो हुआ वो इतिहास बन गया। चौथे ओवर में कगिसो रबाडा अपनी गेंदबाजी का आगाज करने आए और अपने पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर पार्ल रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जो रूट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। रूट 14 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रूट के पवेलियन लौटने के बाद सैम हैन नए बल्लेबाज के रुप में क्रीज पर आए लेकिन अगली 5 गेंद पर एक भी रन नहीं बना सके। इस तरह रबाडा का ये ओवर विकेट मेडन साबित हुआ। इसके बाद राशिद खान 5वें ओवर में अपना पहला ओवर करने आए लेकिन 15 रन लुटा दिए। 

रबाडा ने रच दिया नया इतिहास

राशिद खान के महंगे ओवर के बाद गेंद एक बार फिर रबाडा के हाथों में थी। इस बार भी रबाडा ने अपने पहले ओवर का कारनामा दोहराया और विकेट के साथ अपने दूसरे ओवर का आगाज किया। रबाडा ने इस बार सलामी बल्लेबाज ल्हुआन-ड्रे प्रीटोरियस का शिकार किया। प्रीटोरियस 12 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। पहली गेंद पर विकेट चटकाने के बाद रबाडा ने अगली 5 गेंदों पर एक भी रन नहीं दिया और एक बार फिर लगातार दूसरा विकेट मेडन ओवर फेंकने के साथ ही नया इतिहास रच दिया। रबाडा ने पावरप्ले में लगातार 2 ओवर मेडन फेंके और इस तरह वह SA20 लीग के इतिहास में पावरप्ले में लगातार 2 मेडन ओवर डालने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए। इससे पहले ये कारनामा किसी भी गेंदबाज ने इस लीग में नहीं किया था।

रबाडा ने खास क्लब में मारी एंट्री

यही नहीं, रबाडा ने अब T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में लंबी छलांग लगा दी है। उन्होंने 2 लगातार मेडन ओवरों की मदद से एक साथ 16 गेंदबाजों को पीछे छोड़ा और अब वह T20 क्रिकेट में 10 या उससे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाजों के क्लब में शुमार हो गए। रबाडा ने आर अश्विन (9 मेडन) और युजवेंद्र चहल (9 मेडन) जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ा। रबाडा की इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत MI ने पार्ल रॉयल्स को 20 ओवर में 139/9 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया। इस तरह MI ने 33 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। रबाडा और राशिद ने 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि जॉर्ड लिंडे ने 3 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy 2025: हो गया बड़ा खुलासा, इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान

Champions Trophy 2025 से पहले ही टेंशन में धाकड़ टीम, बदल सकता है कप्तान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement