Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच पद से दिया इस्तीफा

जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच पद से दिया इस्तीफा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप तक लैंगर के कार्यकाल विस्तार करने का फैसला किया था लेकिन उन्होंने इसे मानने से इंकार कर दिया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 05, 2022 10:40 IST
Justin Langer, cricket news, latest updates, Australia, Pat Cummins, Tim Paine, Aaron Finch, cricket
Image Source : GETTY Justin Langer

Highlights

  • जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से अपना इस्तीफा दे दिया है
  • ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने लैंगर को शॉर्ट टर्म के लिए कार्यकाल में विस्तार का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने अपने इस्तीफा दे दिया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने उनके कार्यकाल को अल्प अवधि (शॉर्ट टर्म) के लिए विस्तार का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया लैंगर के इस्तीफे को मंजूर करना पड़ा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप तक लैंगर के कार्यकाल विस्तार करने का फैसला किया था लेकिन उन्होंने इसे मानने से इंकार कर दिया।

हालांकि लैंगर शनिवार सुबह को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सूचित कर दिया कि वह अपने कार्यकाल के इस विस्तार को स्वीकार नहीं कर रहे हैं और त्वरित प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा देते हैं।

यह भी पढ़ें- ICC U19 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराया, टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर खत्म किया अपना सफर

लैंगर के इस्तीफे पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा, ''जस्टिन एक बेहतरीन कोच रहे। पिछले चार सालों में उनकी कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया की मेंस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम में एक विश्वास को गढ़ा और एक नई विरासत को बनाने में अहम योगदान दिया।''

उन्होंने कहा, ''लैंगर साल 2018 में पदभार संभाले थे उसके बाद से हमें उनकी उपलब्धियों पर बेहद गर्व है, जिसमें हालिया टी 20 विश्व कप जीत और एशेज की सफलता शामिल है। हम स्वाभाविक रूप से निराश हैं कि जस्टिन ने कोच के रूप में नहीं बने रहने का फैसला किया है लेकिन उनके फैसले का सम्मान करते हैं और भविष्य में उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement