Joshua Little Hattrick: आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए ऐतिहासिक हैट्रिक अपने नाम की। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में यह दूसरा मौका है जब किसी गेंदबाज ने हैट्रिक ली हो। इससे पहले क्वालीफाइंग राउंड में यूएई के कार्तिक मयप्पन ने यह कारनामा कर दिखाया था। वहीं आपको बता दें कि आयरलैंड की तरफ से वर्ल्ड कप में यह दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले पिछले वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में कर्टिस कैम्फर ने हैट्रिक ली थी।
जोशुआ लिटिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर 12 के अपने आखिरी मुकाबले में 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए और शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 174 के स्कोर पर कीवी टीम को बैक टू बैक तीन झटके देकर अपना नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज करवा दिया। अब वह टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी इस हैट्रिक में सेट बल्लेबाज कीवी कप्तान केन विलियमसन को पहले आउट किया। उसके बाद पहली-पहली गेंद पर जिमी नीशम और मिचेल सैंटनर को LBW आउट कर इतिहास रचा।
T20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के नाम खास उपलब्धि
लिटिल की इस हैट्रिक के साथ आयरलैंड के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। आयरलैंड एकमात्र ऐसी टीम बन गई है जिसके दो गेंदबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आयरलैंड के ही कर्टिस कैम्फर ने नीदरलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी। वो हैट्रिक इससे भी ज्यादा खास थी क्योंकि उन्होंने चार गेंदों पर चार विकेट झटके थे। उसके बाद आज न्यूजीलैंड के खिलाफ लिटिल ने ऐसा कर अपनी टीम का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा कर दिया है।
टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
- ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश, केपटाउन- 2007
- कर्टिस कैम्फर बनाम नीदरलैंड, अबुधाबी- 2021
- वानिंदु हसरंगा बनाम साउथ अफ्रीका, शारजाह- 2021
- कगिसो रबाडा बनाम इंग्लैंड, शारजाह- 2021
- कार्तिक मयप्पन बनाम श्रीलंका, जीलोंग- 2022
- जोशुआ लिटिल बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड- 2022