Thursday, February 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ तोड़ दिया 21 साल पुराना रिकॉर्ड, सिर्फ 90 गेंदों में पूरी की सेंचुरी

डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ तोड़ दिया 21 साल पुराना रिकॉर्ड, सिर्फ 90 गेंदों में पूरी की सेंचुरी

SL vs AUS: गॉल के स्टेडियम में खेले जा रहे श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में कंगारू टीम के बल्लेबाजों का कमाल दूसरे दिन के खेल में भी देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से टेस्ट में डेब्यू कर रहे जोश इंगलिस के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 30, 2025 16:34 IST, Updated : Jan 30, 2025 16:34 IST
Josh Inglis
Image Source : GETTY जोश इंगलिस: डेब्यू टेस्ट में जड़ा सिर्फ 90 गेंदों में शतक।

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में गॉल के स्टेडियम में खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में अब तक कंगारू टीम के बल्लेबाजों के आगे श्रीलंकाई गेंदबाज पूरी तरह से पस्त नजर आए हैं। पहले दिन के खेल में जहां उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली थी तो वहीं दूसरे दिन के खेल में अपने टेस्ट करियर का पहला मुकाबला खेल रहे जोश इंगलिस ने भी शतक लगा दिया, जिसमें वह 102 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रहे। जोश इंगलिस टेस्ट में डेब्यू करते हुए सबसे तेज शतक लगाने के शिखर धवन के महारिकॉर्ड को तोड़ने में तो कामयाब नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने 21 साल पुराने ड्वेन स्मिथ के रिकॉर्ड को जरूर चकनाचूर कर दिया।

जोश इंगलिस के नाम दर्ज हुआ टेस्ट डेब्यू में दूसरा सबसे तेज शतक

ऑस्ट्रेलियाई टीम के 29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस जब श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने उतरे तो उस समय तक कंगारू टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 401 रनों का स्कोर बना लिया था। यहां से इंगलिस ने पहले उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने के साथ तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। इंगलिस और ख्वाजा के बीच चौथे विकेट के लिए 146 रनों की साझेदारी हुई। ख्वाजा के 232 रन बनाकर आउट होने के बाद इंगलिस को एलेक्स कैरी का साथ मिला।

इंगलिस ने अपने टेस्ट डेब्यू पारी में ही अपना पहला शतक सिर्फ 90 गेंदों में पूरा कर लिया, जिसके साथ ही जोश इंगलिस अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमें उन्होंने ड्वेन स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने साल 2004 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन के मैदान पर अपने टेस्ट डेब्यू का पहला मुकाबला खेलते हुए 93 गेंदों में शतक लगाया था। वहीं टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच में सबसे कम गेंदों में शतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन के नाम पर है जिन्होंने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में अपने टेस्ट डेब्यू में 85 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

शिखर धवन - 85 गेंद बनाम ऑस्ट्रेलिया (साल 2013, मोहाली)

जोश इंगलिस - 90 गेंद बनाम श्रीलंका (साल 2025, गॉल)

ड्वेन स्मिथ - 93 गेंद बनाम साउथ अफ्रीका (साल 2004, केपटाउन)

पृथ्वी शॉ - 99 गेंद बनाम वेस्टइंडीज (साल 2018, राजकोट)

मैट प्रायर - 105 गेंद बनाम वेस्टइंडीज (साल 2007, लॉर्ड्स)

ये भी पढ़ें

केएल राहुल को लेकर आया बड़ा अपडेट, रणजी ट्रॉफी में इस बैटिंग पोजीशन पर खेलने को तैयार

रणजी ट्रॉफी में शतक के बाद लिया हैट्रिक, टीम इंडिया में वापसी को तैयार ये स्टार ऑलराउंडर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement